A
Hindi News खेल क्रिकेट DC vs GG Live Score: गुजरात ने दिल्ली को दिया 175 रनों का लक्ष्य, बेथ मूनी ने जड़ा अर्धशतक

DC vs GG Live Score: गुजरात ने दिल्ली को दिया 175 रनों का लक्ष्य, बेथ मूनी ने जड़ा अर्धशतक

DC vs GG Live Cricket Score: WPL 2026 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का गुजरात जायंट्स से सामना हो रहा है। दोनों ही टीमों को इस सीजन अपनी चौथी जीत की तलाश है।

DC vs GG Live Score:- India TV Hindi Image Source : PTI/INDIA TV दिल्ली बनाम गुजरात

DC vs GG Live Score: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में 27 जनवरी को 17वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स आमने-सामने हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात का आगाज खराब हुआ। टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। मारिजैन कैप ने सोफी डिवाइन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 9वें ओवर में अनुष्का शर्मा को श्री चरणी ने अपना शिकार बनाया। 10 ओवर में टीम 2 विकेट खोकर 80 रन स्कोरबोर्ड पर स्कोरबोर्ड पर लगाने में सफल रही। इसके बाद बेथ मूनी ने अपना शतक पूरा किया। 15 ओवर आते-आते टीम ने 4 विकेट खो दिए। अगले 2 ओवर में 2 बड़े झटके लग गए हैं। भारती और बेथ मूनी पवेलियन लौट गई हैं। मूनी ने 58 रन बनाए। अंत में टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाने में कामयाब रही।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है। गुजरात की टीम में एक बदलाव किया गया है। डैनी व्याट-हॉज बीमारी की वजह से बाहर हैं। उनकी जगह जॉर्जिया वेयरहम खेल रही हैं। इससे सोफी डिवाइन का फिर से टॉप ऑर्डर में खेलने का रास्ता साफ हो गया है।

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स दोनों ही टीमों का इस सीजन सफर एक जैसा रहा है। दोनों ही टीमों ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में 3 जीते हैं और 3 ही हारे हैं। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में काटें की टक्कर होने की उम्मीद है। दिल्ली और गुजरात दोनों ही टीमों के बराबर 6-6 पॉइंट है। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के चलते दिल्ली की टीम गुजरात से एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर है। 

प्लेइंग इलेवन

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवेर, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कैप, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा।

Latest Cricket News