A
Hindi News खेल क्रिकेट 3 पारियों में 3 अर्धशतक, इस विकेटकीपर ने बढ़ाई पंत की टेंशन! Playing 11 में आने का ठोका दावा

3 पारियों में 3 अर्धशतक, इस विकेटकीपर ने बढ़ाई पंत की टेंशन! Playing 11 में आने का ठोका दावा

इंग्लैंड दौरे इंडिया-ए की तरफ से ध्रुव जुरेल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और वह अभी तक इंडिया-ए की तरफ से तीन पारियों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।

ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत- India TV Hindi Image Source : GETTY ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत

इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए शतक लगाया है, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक लगाया। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंडिया-ए की टीम पहले दिन 319 रनों का स्कोर बना सकी।

ध्रुव जुरेल ने लगाया अर्धशतक

केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल उतरे। लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल और करुण नायर (40 रन) ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की। नायर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। फिर क्रीज पर कदम रखा ध्रुव जुरेल ने। उन्होंने 87 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। उन्होंने राहुल का अच्छा साथ निभाया। राहुल ने 116 रनों की पारी खेली। जुरेल की पारी का समापन जॉर्ज हिल ने किया।

पहले मुकाबले में लगाए थे दो अर्धशतक

इंडिया-ए की तरफ से ध्रुव जुरेल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी लाजवाब है। उन्होंने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। तब उन्होंने 94 रन और 53 रनों की पारियां खेली थीं और सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे।

प्लेइंग इलेवन में आने का ठोका दावा

इंग्लैंड लायंस के बाद भारतीय सीनियर टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी। इस मैच की प्लेइंग इलेवन के लिए वैसे तो कप्तान और सेलेक्टर्स की पहली पसंद ऋषभ पंत ही होंगे, क्योंकि उनके पास अनुभव है। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। दूसरी तरफ विकेटकीपर ध्रुव जुरेल अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में जुरेल ने प्लेइंग इलेवन में आने का दावा जरूर ठोक दिया है। ये पंत के लिए भी टेंशन की बात होगी कि विकेटकीपर के तौर पर उन्हें टक्कर देने के लिए स्क्वाड में एक इन फॉर्म प्लेयर मौजूद है, जो उनकी जगह एंट्री ले सकता है। जुरेल ने भारत के लिए चार टेस्ट मैचों में 202 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News