A
Hindi News खेल क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुवाई करेंगे फैज फजल

रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुवाई करेंगे फैज फजल

इस टीम में सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज सिद्धेश वाथ, गणेश सतीश और अपूर्व वानखेड़े भी शामिल हैं।   

Faiz Fazal, Vidarbha, Ranji Trophy- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/FAIZFAZAL24 faizfazal24

अनुभवी बल्लेबाज फैज फजल 13 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता में विदर्भ की 18 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अक्षय वाडकर को फजल के साथ उप कप्तान नियुक्त किया गया है। चयनकर्ताओं ने केरल के खिलाफ 13 जनवरी और राजस्थान के खिलाफ 20 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों के लिये टीम चुनी है।

इस टीम में सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज सिद्धेश वाथ, गणेश सतीश और अपूर्व वानखेड़े भी शामिल हैं। 

यश राठौड़, ललित यादव, आदित्य ठाकरे और अनुभवी ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। विदर्भ अपने लीग मैच बेंगलुरु में खेलेगा। 

टीम इस प्रकार है : 

फैज फजल (कप्तान), अक्षय वाडकर (उप कप्तान) अथर्व तायडे, गणेश सतीश, अपूर्व वानखेड़े, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), आर संजय, मोहित काले, यश राठौड़, अक्षय वाखरे, आदित्य सरवटे, अक्षय कर्णवार, ललित यादव, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, प्रफुल हिंगे, सिद्धेश नेरल और गणेश भोसले। 

Latest Cricket News