173 मैच में 1000 विकेट, 38 साल के क्रिकेटर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने चौथे बॉलर
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मलिंडा पुष्पकुमारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह लिस्ट ए क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाले श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बने हैं।

Malinda Pushpakumara: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मलिंडा पुष्पकुमारा ने लिस्ट ए क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं। मलिंडा पुष्पकुमारा चौथे श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह श्रीलंका के उन दो क्रिकेटरों में भी शामिल हैं, जिन्होंने अकेले दम पर पूरी टीम को ऑलआउट किया है। ये कारनामा उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में किया है।
मलिंडा पुष्पकुमारा ने बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए हासिल की ये उपलब्धि
मलिंडा पुष्पकुमारा कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब और मूर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेले गए मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 998 विकेट दर्ज थे। इस मुकाबले में बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान गीत कुमारा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कप्तान ने 185 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी टीम अंत में 486 रन बनाने में कामयाब रही। मूर स्पोर्ट्स की तरफ से चानुका दिलशान ने 81 रन देकर 5 विकेट लिए। मूर स्पोर्ट्स क्लब ने दूसरे दिन का अंत 4/159 के स्कोर पर किया।
इसी मैच में बदुरेलिया के मलिंडा पुष्पकुमारा ने सबसे पहले विकेटकीपर सोहन डिलिवेरा को आउट किया। तीसरे दिन सुबह उन्होंने पासिंदू सूरियाबंदरा को बोल्ड किया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 1000 विकेट पूरे किए। वर्ल्ड क्रिकेट में वह 218वें ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
श्रीलंका के लिए 6 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं पुष्पकुमारा
मलिंडा पुष्पकुमारा से पहले श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन (1374), रंगना हेराथ (1080), और दिनुका हेत्तियाराच्ची (1001) ने ये कारनामा किया है। पुष्पकुमारा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 176 और टी20 में 110 विकेट अपने नाम किए हैं। वह श्रीलंका के लिए 4 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेलने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 14 और वनडे में एक विकेट अपने नाम किया था। उन्होंने श्रीलंका के लिए 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings: सीरीज हार के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, क्या कुछ बदल गया