A
Hindi News खेल क्रिकेट Harbhajan Singh: संन्यास लेने के 10 महीने बाद हरभजन सिंह करेंगे मैदान पर वापसी, खुद को बताया 'रोमांचित'

Harbhajan Singh: संन्यास लेने के 10 महीने बाद हरभजन सिंह करेंगे मैदान पर वापसी, खुद को बताया 'रोमांचित'

Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास लेने के 10 महीने के बाद करेंगे मैदान पर वापसी।

Harbhajan Singh- India TV Hindi Image Source : GETTY Harbhajan Singh

Highlights

  • हरभजन सिंह क्रिकेट के मैदान पर करेंगे वापसी
  • संन्यास लेने के 10 महीने बाद वापसी करेंगे हरभजन
  • हरभजन ने दिसंबर 2021 में लिया था क्रिकेट से संन्यास

Harbhajan Singh: भारत के ऑल टाइम बेस्ट ऑफ स्पिनर में गिने जाने वाले हरभजन सिंह जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। वे इसी साल सितंबर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में खेलते नजर आएंगे। इस लीग में भज्जी के अलावा भारत के कई अन्य पूर्व क्रिकेटर्स भी जोर आजमाइश करते नजर आएंगे।

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, युसूफ पठान भी हरभजन के साथ लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलने के लिए कमर कस चुके हैं। वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन भी इस लीग में खेलेंगे। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लैंडल सिमंस और दिनेश रामदीन को भी आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में कुल चार टीमों के लए 110 पूर्व क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे

हरभजन ने दिसंबर 2021 में क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लिया था। यानी लगभग 10 महीने बाद वे  क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैदान पर वापसी करने को लेकर रोमांचित हूं।’’

हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में कुल 163 मैच खेले और 26.87 की इकॉनमी से 150 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 7.08 की रही। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 22.77 की रही। यानी हर मैच में लगभग 23 रन देने के बाद उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया। वे आईपीएल में शुरुआती 10 साल तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले। अपने करियर के दौरान वे आईपीएल चैंपियन बनने वाली तीन टीमों का हिस्सा रहे।

हरभजन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 28 मैच की 27 पारियों में 25.32 की औसत से 25 विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी 6.20 की रही। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर की गिनती हमेशा टी20 फॉर्मेटे के अच्छे और प्रभावी गेंदबाज के रूप में होती रही है। उनके लीजेंड्स क्रिकेटी लीग से जुड़ने से इसकी ताकत और लोकप्रियता दोनों ही बढ़ेगी।      

Latest Cricket News