A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के खोल दिए धागे, अभिषेक शर्मा को छोड़ दिया पीछे

IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के खोल दिए धागे, अभिषेक शर्मा को छोड़ दिया पीछे

IND vs SA: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।

Hardik Pandya- India TV Hindi Image Source : X/BCCI हार्दिक पांड्या

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी। टीम इंडिया इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसमें हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर्स में 231 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। हार्दिक पांड्या के बल्ले से इस मुकाबले में 25 गेंदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली।

हार्दिक ने अभिषेक शर्मा को छोड़ा पीछे, युवराज सिंह का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर जब हार्दिक पांड्या आखिरी टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय तक टीम इंडिया ने 115 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मैदान पर उतरने के साथ ही आक्रामक बल्लेबाजी करने का इरादा अपना जाहिर कर दिया था, जिसमें साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं दिखा। हार्दिक ने जब सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया तो उसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए, जिसमें उन्होंने अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ा।

भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • युवराज सिंह - 12 गेंद बनाम इंग्लैंड (साल 2007)
  • हार्दिक पांड्या - 16 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2025)
  • अभिषेक शर्मा - 17 गेंद बनाम इंग्लैंड (साल 2025)
  • केएल राहुल - 18 गेंद बनाम स्कॉटलैंड (साल 2021)
  • सूर्यकुमार यादव - 18 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2022)

हार्दिक का कमबैक सीरीज में दिखा शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जो एशिया कप 2025 में लगी चोट के बाद इस सीरीज में पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर रहे थे, जिसके बाद उनका बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। हार्दिक इस सीरीज में 2 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने अहम मैच में दिया दगा, केवल इतने रन बनाकर हो गए आउट

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा एशिया कप का फाइनल, इस दिन खेला जाएगा धमाकेदार मुकाबला

Latest Cricket News