A
Hindi News खेल क्रिकेट हर्षित राणा ने बुमराह और अश्विन जैसे दिग्गजों को पछाड़ा, महज 14 ODI मैचों में कर दिया बड़ा कारनामा

हर्षित राणा ने बुमराह और अश्विन जैसे दिग्गजों को पछाड़ा, महज 14 ODI मैचों में कर दिया बड़ा कारनामा

हर्षित राणा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे ODI में 3 विकेट चटकाने में सफल रहे। उन्होंने 10 ओवर में 84 रन देकर न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया।

Harshit Rana- India TV Hindi Image Source : PTI हर्षित राणा

Harshit Rana: भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे ODI मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 3 विकेट भले ही चटकाए लेकिन 84 रन भी लुटा दिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवान कॉन्वे (5), विल यंग (30) और फिर क्रिस्चियन क्लार्क (11) को अपना शिकार बनाया। ये 3 विकेट चटकाते ही हर्षित राणा ने ODI क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया।

हर्षित राणा ने अश्विन और बुमराह को पछाड़ा

दरअसल, हर्षित राणा का साल 2025 में 6 फरवरी को ODI डेब्यू हुआ था। तब से लेकर अब तक वह 14 ODI खेल चुके हैं और 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस तरह वह पहले 14 ODI मैचों में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार गेंदबाजों को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले 14 ODI मैचों में 25 विकेट झटके थे जबकि रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 14 ODI मैचों में 24-24 विकेट लेने का कारनामा किया था। 

पहले 14 ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात की जाए तो अजित अगरकर टॉप पर हैं। उन्होंने 14 ODI मैचों में 32 विकेट झटके थे। वहीं, इरफान पठान 27 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। अब तीसरे पायदान पर हर्षित राणा पहुंच गए हैं।

पहले 14 ODI मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज

  • 32 - अजित अगरकर
  • 27 - इरफान पठान
  • 26 - हर्षित राणा*
  • 25 - प्रसिद्ध कृष्ण
  • 24 - रविचंद्रन अश्विन
  • 24 - जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की मौजूदा ODI सीरीज में हर्षित राणा ने 6 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले उन्होंने पहले मैच में 65 रन देकर 2 विकेट और फिर दूसरे मैच में 52 रन देकर एक विकेट झटका था।इस सीरीज के बाद हर्षित राणा को अब अगला ODI मैच खेलने के लिए लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि अगले 6 महीने तक भारतीय टीम की कोई ODI सीरीज नहीं है। टीम इंडिया अब इंग्लैंड दौरे पर ही ODI सीरीज खेलेगी। जुलाई में 3 मैचों की इस ODI सीरीज का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें

कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

3 मैच में 3 विकेट; इस कीवी बल्लेबाज के लिए सिर दर्द बन गए हैं हर्षित राणा

Latest Cricket News