A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Rankings: सीरीज हार के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, क्या कुछ बदल गया

ICC Rankings: सीरीज हार के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, क्या कुछ बदल गया

ICC Rankings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के समाप्त होते ही आईसीसी ने रैंकिंग को भी अपडेट कर दिया है। दोनों टीमों की रेटिंग में बदलाव नजर आ रहा है, जो कि होना ही था।

Shubman Gill and Michael Bracewell- India TV Hindi Image Source : PTI शुभमन गिल और माइकल ब्रेसवेल

ICC ODI Rankings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का समापन हो गया है। टीम इंडिया को केवल एक ही मैच में जीत मिली, बाकी दो मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली। इसके साथ ही आईसीसी ने वनडे रैंकिंग भी अपडेट कर दी है। भारतीय टीम के सीरीज हारने के बाद अब दोनों टीमों की स्थिति क्या है, इस पर एक नजर जरूर डाली जानी चाहिए। 

न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारकर भी आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही वनडे सीरीज में हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा हो, लेकिन राहत की बात ये है कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया अभी भी पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज है। हालांकि अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब टीम इंडिया पहले नंबर की कुर्सी से हट जाएगी। अब पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच अंतर काफी कम रह गया है। भारतीय टीम पहले और न्यूजीलैंड की टीम मामूली अंतर से दूसरे नंबर पर काबिज है। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बाद आईसीसी रैंकिंग में क्या बदला

आईसीसी ने वनडे रैंकिंग को 18 जनवरी तक अपडेट कर दिया है। भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसर मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया की रैंकिंग 119 की हो गई है। जब सीरीज का आगाज होना था, यानी 11 जनवरी से पहले यही भारत की रेटिंग 121 की हुआ करती थी, जो अब नीचे आ गई है। दो मैच हारने से भारतीय टीम को दो रेटिंग अंक का नुकसान हुआ है। वहीं बात अगर न्यूजीलैंड की करें तो सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की रैंकिंग 113 की थी, जो अब बढ़कर 114 की हो गई है। 

अब जुलाई में वनडे सीरीज खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड की टीम को भले ही सीरीज जीतकर बहुत ज्यादा फायदा ना हुआ हो, लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच रेटिंग में केवल 5 अंकों का ही फासला बचा है। वो तो अच्छा है कि अगले महीने से आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाएगा, नहीं तो अगर और वनडे मैच होते तो हो सकता है कि टीम इंडिया यहां भी नीचे चली जाती। अब भारत की रेटिंग इतनी ही रहेगी। टीम इंडिया अब जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, उसके बाद ही रेटिंग कम या फिर ज्यादा होगी। 

टी20 में भी भारतीय टीम पहले नंबर पर 

अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज है। हालांकि अब रेटिंग और रैंकिंग का कुछ खास बचा नहीं है, क्योंकि अगले महीने से टी20 विश्व कप खेला जाएगा। उसी में सभी टीमों की परीक्षा होगी। मार्च में पता चलेगा कि किस टीम ने इस बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ T20Is: कब से खेली जाएगी भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज, ये है इसका पूरा शेड्यूल

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे इंटरनेशनल मैच, करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार

Latest Cricket News