A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC रैंकिंग में घमासान, नंबर-1 की कुर्सी पर मंडराया खतरा, टॉप-10 में कई खिलाड़ी गिरे धड़ाम

ICC रैंकिंग में घमासान, नंबर-1 की कुर्सी पर मंडराया खतरा, टॉप-10 में कई खिलाड़ी गिरे धड़ाम

ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। गेंदबाजों की T20I रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी के लिए जंग रोमांचक हो गई है।

ICC Rankings- India TV Hindi Image Source : AP साउथ अफ्रीका

ICC Rankings: ICC ने 9 दिसंबर को ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। ICC महिला T20I रैंकिंग में शीर्ष स्थान की जंग और भी रोमांचक हो गई है। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने ताजा ICC महिला T20I रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर नंबर-1 गेंदबाज बनने के बेहद करीब पहुंच गई हैं।

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में म्लाबा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने इन दो मैचों में सिर्फ 11.33 की औसत से तीन विकेट झटके, जिसका सीधा फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है। म्लाबा चार स्थान की छलांग लगाते हुए अब T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई हैं।

खतरे में नंबर-1 का ताज

25 साल की म्लाबा के अब कुल 705 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं और अब वह ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज और मौजूदा नंबर-1 T20I बॉलर एनाबेल सदरलैंड से सिर्फ 31 पॉइंट पीछे हैं। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। भारत की दीप्ति शर्मा और पाकिस्तान की सादिया इकबाल दोनों दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के 732 रेटिंग पॉइंट हैं। सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल क्रमश:  चौथे और 5वें स्थान पर हैं।

T20I गेंदबाजों की रैंकिंग मे जहां म्लाबा ने लंबी छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर कब्जा किया है तो वहीं, टॉप-10 रैंकिंग में एक साथ 4 गेंदबाजों को नुकसान झेलना पड़ा है।ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वेयरहम (7th), इंग्लैंड की चार्ली डीन (8th), वेस्टइंडीज की एफी फ्लेचर (9th) और पाकिस्तान की नसरा संधू (10th) को एक-एक पायदान नीचे खिसक गई हैं। म्लाबा के अलावा साउथ अफ्रीका की कई अन्य खिलाड़ियों को भी आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2-0 की बढ़त का फायदा मिला है। ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क ने दो मैचों में चार विकेट लेकर T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई और अब वह 45वें पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं क्लोए ट्रायन ने 12 स्थान का उछाल लगाते हुए 49वां स्थान हासिल किया है।

बेथ मूनी टॉप पर बरकरार

महिला T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी अपनी बादशाहत बरकरार रखे हुए हैं। हालांकि, साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 115 रन और 22 रन की पारियों के साथ टॉप-5 में अपनी जगह मजबूत कर ली है और वह मूनी से अब सिर्फ 50 रेटिंग पॉइंट पीछे रह गई हैं।

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज एशेज से बाहर, कप्तान की 5 महीने बाद वापसी तय

IPL 2026 ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार, क्विंटन डी कॉक की सरप्राइज एंट्री!

Latest Cricket News