A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 World Cup में अब कब एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, करना पड़ेगा इतने दिनों का इंतजार

U19 World Cup में अब कब एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, करना पड़ेगा इतने दिनों का इंतजार

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी इस समय भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में शिरकत कर रहे हैं। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेल चुकी है और दोनों में ही टीम को जीत मिली है।

Vaibhav Suryavanshi- India TV Hindi Image Source : BCCI वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: ICC U19 वर्ल्ड कप इस समय अपने पूरे शबाब पर है और भारतीय U19 टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी टूर्नामेंट के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल हैं। 15 जनवरी से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उसी दिन अपने अभियान की शुरुआत की थी। भारत ने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को 6 विकेट से शिकस्त देकर शानदार आगाज किया। हालांकि, इस मैच में वैभव सूर्यवंशी बल्ले से खास प्रभाव नहीं छोड़ सके और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

बांग्लादेश के खिलाफ आया वैभव का अर्धशतक

इसके बाद टीम इंडिया ने अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी क्लास जरूर दिखाई। हालांकि, यह पारी उनकी पहचान मानी जाने वाली आक्रामक बल्लेबाजी से थोड़ी अलग रही। उन्होंने समझदारी और संयम के साथ रन बनाए, लेकिन फैंस को जिस विस्फोटक अंदाज की उम्मीद थी, वह पूरी तरह देखने को नहीं मिला। इसके बावजूद वैभव सूर्यवंशी का फॉर्म भारत के लिए सकारात्मक संकेत है और आने वाले मुकाबलों में उनसे और ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

अब सवाल उठता है कि ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत अपना अगला मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेलेगी और यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट फैंस एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी के मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जल्द एक्शन में होंगे वैभव सूर्यवंशी

दरअसल, ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय युवा टीम अपना अगला मुकाबला 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारतीय टीम का यह तीसरा ग्रुप स्टेज मैच होगा, जिसमें युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे। इस मैच में भारतीय फैंस की निगाहें खास तौर पर वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी, जो मौजूदा U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन भारत की जीत राह को आसान या मुश्किल बना सकता है।

ग्रुप B में भारत टॉप पर

ग्रुप स्टेज के इस तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत ग्रुप B में अपनी स्थिति टॉप पर और मजबूत करना चाहेगा। भारत पहले ही सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर चुका है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ये मुकाबला आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम ने अब तक सिर्फ मैच खेला है, जो बेनतीजा रहा। कीवी टीम का सिर्फ एक पॉइंट है और वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। USA तीसरे जबकि बांग्लादेश चौथे स्थान पर है। 

भारत U19 vs न्यूजीलैंड U19 मैच की पूरी डिटेल्स

  • मैच नंबर: 24 (ग्रुप A)
  • तारीख: शनिवार, 24 जनवरी
  • वेन्यू: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
  • समय: दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले बुरे फंसे रिंकू सिंह, सोशल मीडिया पर शेयर किया था हनुमान जी का AI वाला वीडियो

ICC Rankings: सीरीज हार के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, क्या कुछ बदल गया

Latest Cricket News