A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: वानखेड़े में रोहित शर्मा के बिना उतरेगी टीम इंडिया, जानें टॉस जीतकर क्या फैसला लेंगे कप्तान

IND vs AUS: वानखेड़े में रोहित शर्मा के बिना उतरेगी टीम इंडिया, जानें टॉस जीतकर क्या फैसला लेंगे कप्तान

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने साल 2013 में यहां अंतिम वनडे मुकाबला जीता था।

Rohit Sharma, Hardik Pandya, IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमें वनडे मुकाबलों के लिए तैयार है। दोनों टीम इस मैच के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं। सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा मौजूद नहीं होंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे। इस स्टेडियम में जब दोनों टीमों के बीच अंतिम बार मुकाबला खेला गया तब टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वानखेड़े के छोटे मैदान पर फैंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले आइए एक नजर पिच और टॉस के रोल पर डालें।

पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजी स्वर्ग और गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान कहे जाने वाले वानखेड़े के पिच को इस तरह परिभाषित किया जा सकता है। यह ग्राउंड भारत के सबसे छोटे मैदानों में से एक है। इस स्टेडियम में गेंदबाजों को मदद न के बराबर मिलती है। वानखेड़े में पहली पारी का औसत स्कोर 240 है, जो दूसरी पारी में 201 तक गिर जाता है। हालांकि यह स्कोर यहां कि पिच से बिल्कुल मेल नहीं खाते।

क्या होगा टॉस का रोल?
इस मैच में टॉस का रोल न के बराबर रहने वाला है क्योंकि यहां खेले गए 27 वनडे मैचों में से 13 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 14 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में यह संख्या वास्तव में किसी के पक्ष में नहीं है। हालांकि, टॉस जीतने वाला कोई भी कप्तान पीछा करना चाहेंगे क्योंकि खेल के बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए आमतौर पर बेहतर और बेहतर होती जाती है।

वानखेड़े के आंकड़े

  • कुल मैच: 27
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच: 13
  • पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 14

औसत आंकड़े

  • पहली पारी का औसत स्कोर: 240
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 201

स्कोरो के आंकड़े

  • उच्चतम कुल रिकॉर्ड: 438/4 (50 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम भारत द्वारा
  • न्यूनतम कुल रिकॉर्ड: 79/10 (27.1 ओवर) भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम द्वारा
  • उच्चतम स्कोर का पीछा: 284/4 (49 ओवर) न्यूजीलैंड बनाम भारत द्वारा
  • न्यूनतम स्कोर का बचाव: 192/9 (50 ओवर) वेस्टइंडीज बनाम भारत द्वारा

वानखेड़े में भारत का रिकॉर्ड

  • मैच: 19
  • जीत : 10
  • हारे : 9
  • उच्चतम स्कोर: 299
  • न्यूनतम स्कोर: 165

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

(पहले वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या करेंगे कप्तानी)

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।

Latest Cricket News