A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, जानें कैसे हैं हेड टू हेड के रिकॉर्ड

IND vs AUS: वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, जानें कैसे हैं हेड टू हेड के रिकॉर्ड

IND vs AUS: वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अब तक कुल 143 मैच खेले हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs AUS, Head to Head

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 17 मार्च को वानखेड़े में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच वर्ल्ड कप की तैयारियों के नजर से बेहद अहम है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया। अब बारी वनडे सीरीज की है। सीरीज का पहला मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को संभालते नजर आएंगे। वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला जब खेला गया था तब टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वानखेड़े में होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले आइए वनडे में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर डालें।

वनडे में कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़े 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 143 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 80 वनडे मुकाबले जीते हैं और भारत को 53 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले नॉट रिजल्ट रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2020 में अंतिम वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत लिया था। इस सीरीज में टीम इंडिया के पास अपने इन आंकड़ों के सुधारने का एक अच्छा मौका है। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे - 17 मार्च, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
  • दूसरा वनडे - 19 मार्च, वाई एस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखपटनम
  • तीसरा वनडे - 22 मार्च, एम ए चिदंबरम स्टेडियम बैंगलौर

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

(पहले वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या करेंगे कप्तानी)

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।

Latest Cricket News