A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN U19 World Cup Live Score: भारत की आधी टीम आउट, वैभव के बाद हरवंश पंगालिया लौटे पवेलियन
Live now

IND vs BAN U19 World Cup Live Score: भारत की आधी टीम आउट, वैभव के बाद हरवंश पंगालिया लौटे पवेलियन

IND vs BAN U19 World Cup Live Score: टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है, वहीं अब उनपर ही सभी की नजरें सबसे ज्यादा रहने वाली हैं।

IND vs BAN U19 World Cup- India TV Hindi Image Source : X/ICC भारत बनाम बांग्लादेश, अंडर-19 वर्ल्ड कप

IND vs BAN U19 World Cup Live Score: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया था, जिसमें उन्होंने यूएसए के खिलाफ ग्रुप-ए के अपने पहले मुकाबले में डीएलएस नियमानुसार 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम अपना दूसरा मैच बांग्लादेश अंडर-19 टीम के खिलाफ बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेल रही है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया की नजरें जहां टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए सुपर सिक्स में अपनी जगह को पक्की करने पर रहने वाली हैं।

इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी देखने को नहीं मिली जिसमें कप्तान आयुष म्हात्रे जहां सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं वेदांत त्रिवेदी अपना खाता भी नहीं खोल सके। वैभव सूर्यवंशी ने पहले 10 ओवर्स में टीम इंडिया की पारी को एक छोर से संभालने के साथ स्कोर 50 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। वहीं विहान मल्होत्रा 24 गेंदों खेलने के बाद सिर्फ 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगालिया।

बांग्लादेश U19 टीम: जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैजल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद।

 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs BAN U19 World Cup Live Score

  • 3:21 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत को लगा 5वां झटका

    भारत की आधी टीम आउट हो गई है। वैभव सूर्यवंशी के बाद हरवंश पंगालिया भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। इकबाल हुसैन इमोन ने वैभव के बाद हरवंश को आउट कर दिया है। हरवंश सिर्फ 2 रन बना सके।

  • 3:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    वैभव सूर्यवंशी आउट

    वैभव सूर्यवंशी 72 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वैभव को इकबाल हुसैन इमोन ने अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम को लग गया है चौथा बड़ा झटका। 27 ओवर बाद भारत का स्कोर- 117/4

  • 3:04 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    वैभव सूर्यवंशी कर रहे हैं अच्छी बल्लेबाजी

    बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वैभव सूर्यवंशी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 25 ओवर का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। वैभव 31 गेंदों में 70 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।

  • 2:51 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम ने 100 रनों का आंकड़ा किया पार

    बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। वैभव सूर्यवंशी 65 और अभिज्ञान कुंडू 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

  • 2:40 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम ने 19 ओवर्स में बनाए 92 रन

    बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। वैभव सूर्यवंशी एक छोर से पारी को संभालने के साथ 61 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो वहीं अभिज्ञान कुंडू ने 10 रन बना लिए हैं।

  • 2:29 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    17 ओवर के बाद भारत का स्कोर

    भारत की पारी में 17 ओवर का खेल हो चुका है और इस दौरान टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से सूर्यवंशी 37 गेंद पर 57 और अभिज्ञान कुंडू 30 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे हैं।

  • 2:19 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ने 15 ओवर्स में बनाए 71 रन

    भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। वैभव सूर्यवंशी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 31 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि अभिज्ञान कुंडू ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन बनाए हैं।

  • 2:09 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    वैभव सूर्यवंशी का अर्धशतक हुआ पूरा

    बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया है। इस मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर ये अर्धशतक लगाया है। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन है।

  • 1:59 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    विहान मल्होत्रा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे

    भारतीय अंडर-19 टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में 53 के स्कोर पर तीसरा झटका विहान मल्होत्रा के रूप में लगा है जो सिर्फ 7 रन बनाने के बाद जवाब अबरार का शिकार बने। अब वैभव सूर्यवंशी का साथ देने के लिए मैदान पर अभिज्ञान कुंडू बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

  • 1:49 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ने 8 ओवर्स में बनाए 42 रन

    भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। वैभव सूर्यवंशी 30 तो विहान मल्होत्रा 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 1:38 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ने 6 ओवर्स में बनाए 25 रन

    भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। वैभव सूर्यवंशी 8 गेंदों का सामना करने के बाद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं विहान मल्होत्रा ने 4 रन बना लिए हैं।

  • 1:32 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ने 4 ओवर्स में बनाए 22 रन

    भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। वैभव सूर्यवंशी 15 और विहान मल्होत्रा एक रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट कप्तान आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी के रूप में गंवाए हैं।

  • 1:26 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ने 12 के स्कोर पर गंवाया दूसरा विकेट

    बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली है, जिसमें 12 के स्कोर पर वेदांत त्रिवेदी के रूप में टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। वेदांत इस मैच में बिना खाता खोले अल फहाद की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

  • 1:23 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    आयुष म्हात्रे 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन

    भारतीय टीम को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 12 के स्कोर पर पहला झटका कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में लगा है, जो सिर्फ 6 रन बनाकर अल फहाद की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

  • 1:18 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ने 2 ओवर्स में बनाए 5 रन

    भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं। आयुष म्हात्रे जहां 4 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं वैभव सूर्यवंशी ने एक रन बना लिया है।

  • 1:07 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी

    बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है, जिसमें कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग में उतरे हैं। टीम इंडिया को अपनी ओपनिंग जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी।

  • 12:56 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    बांग्लादेश की प्लेइंग 11

    एमडी रिफत बेग, जवाद अबरार, मोहम्मद अजीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन इमोन।

  • 12:55 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, खिलान पटेल।

  • 12:50 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया

    आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया की नजरें जहां इस मैच को जीतकर लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर होगी तो वहीं बांग्लादेश अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगा।

  • 12:47 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का अंडर-19 में बांग्लादेश के खिलाफ है बेहतर रिकॉर्ड

    अंडर-19 फॉर्मेट में भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ अब तक हेड टू हेड रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें दोनों टीमों के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं, तो वहीं इसमें से टीम इंडिया को 21 मैचों में जहां जीत हासिल हुई है तो वहीं बांग्लादेश की टीम सिर्फ 6 मैचों को जीतने में कामयाब रही, जबकि एक मैच रद्द रहा है।

  • 12:34 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    बारिश के चलते मैदान को कवर्स से ढका गया

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश के खलल की वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है, जिसके चलते अभी टॉस भी नहीं हो सका है।

  • 12:26 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    हेनिल पटेल ने पहले मैच में हासिल किए थे 5 विकेट

    आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया को पहले मुकाबले में जीत दिलाने में तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने अहम भूमिका अदा की थी, जिसमें उन्होंने यूएसए के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने 7 ओवर्स में 16 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए थे। अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

  • 12:20 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

    जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैजल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद।

  • 12:07 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

    आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगालिया।

  • 12:01 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ग्रुप-ए में अभी टॉप पर

    भारतीय अंडर-19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया, जिसमें उन्होंने ग्रुप-ए में अपने पहले मुकाबले में यूएसए के खिलाफ जीत हासिल करते हुए अंकों का खाता खोलने के साथ पहले नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है, जिसमें भारतीय टीम का नेट रनरेट 3.144 का है।