A
Hindi News खेल क्रिकेट Stuart Broad STATS: स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली गेंद पर दिए 16 रन, टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने

Stuart Broad STATS: स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली गेंद पर दिए 16 रन, टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में लुटाए 35 रन, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड।

Stuart Broad, jasprit bumrah, ind vs eng, india vs england- India TV Hindi Image Source : GETTY Stuart Broad conceded 35 runs in an over

Highlights

  • स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में दिए 35 रन
  • जसप्रीत बुमराह ने लगाए चार चौके और दो छक्के
  • भारत ने पहली पारी में बनाए 416 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन गजब का नजारा देखने को मिला। एजबेस्टन के मैदान में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। 

ब्रॉड ने भारतीय पारी के 84वें ओवर में एक ओवर में 35 रन खर्च दिए और यह रन किसी और ने नहीं बल्कि 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बनाए। इस ओवर के बाद ब्रॉड के नाम पर एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो आज तक किसी ने नहीं बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे करने वाले ब्रॉड अब टी20i और टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ब्रॉड ने इससे पहले डरबन में 2007 में एक ओवर में 36 रन लुटाए थे। उस समय भारत के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनके ओवर में छह छक्के लगाए थे। जबकि इस बार ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में छह गेंदों में 35 रन दे दिए। मजेदार यह है कि ब्रॉड के 35 रन में छह एक्स्ट्रा आए और बाकी 29 रन बुमराह ने बनाए।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में दिए सर्वाधिक रन

  • 35 रन बनाम बुमराह, एजबेस्टन 2022 (टेस्ट)
  • 36 रन बनाम युवराज सिंह, डरबन 2007 (टी20i)

ओवर की बात करें तो ब्रॉड की पहली गेंद पर बुमराह ने चौका लगाया। इसके बाद अगली गेंद पर ब्रॉड ने एक वाइड समेत चार रन दे दिए। वह यहीं नहीं रुके और अगली गेंद नो बॉल डाली, जिसपर बुमराह ने छक्का लगा दिया। इस तरह से ब्रॉड ने एक गेंद में 16 रन दे दिए। इसके बाद बुमराह ने लगातार तीन चौके और एक छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद पर एक रन चुरा लिए। इस तरह से बुमराह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा से आगे निकल गए और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

  • 35 रन: स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम भारत, 2022
  • 28 रन: आर पीटरसन बनाम वेस्टइंडीज, 2003
  • 28 रन: जेम्स एंडरसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
  • 27 रन: हरभजन सिंह बनाम पाकिस्तान. 2006

ब्रॉड का शर्मनाक ओवर

  • पहली गेंद: चार रन
  • दूसरी गेंद: वाइड+ चौका (पांच रन)
  • दूसरी गेंद: नो बॉल+ छक्का (सात रन)
  • दूसरी गेंद: चौका
  • तीसरी गेंद: चौका
  • चौथी गेंद: चौका
  • पांचवीं गेंद: छक्का
  • छठी गेंद: एक रन

रोहित की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे बुमराह ने गजब की बल्लेबाजी की और भारत के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। वह 16 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने इसकी मदद से पहली पारी में 416 रन बनाए। 

Latest Cricket News