A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: 2924 दिन के बाद मिला अंग्रेज गेंदबाज को टेस्ट विकेट, यशस्वी जायसवाल को बनाया शिकार

IND vs ENG: 2924 दिन के बाद मिला अंग्रेज गेंदबाज को टेस्ट विकेट, यशस्वी जायसवाल को बनाया शिकार

मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर लियाम डॉसन ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। उन्होंने अपने कमबैक मैच में यशस्वी जायसवाल को आउट किया।

Liam Dawson- India TV Hindi Image Source : GETTY लियाम डॉसन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग XI में एक बदलाव किया था। उन्होंने चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को आखिरी XI में शामिल किया। 8 साल बाद डॉसन इंग्लैंड की प्लेइंग XI में वापसी करने में कामयाब रहे। वहीं अपने कमबैक मैच में उन्होंने सबसे पहला विकेट यशस्वी जायसवाल का लिया। इस तरह से वह 2924 दिन के बाद टेस्ट में विकेट लेने में कामयाब रहे।

बड़ी पारी खेलने में फिर नाकाम रहे जायसवाल

यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वह इस मैच में अर्धशतक लगा चुके थे। यहां उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद वह अपनी पारी को ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ा पाए। वह 107 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया।

2017 में डॉसन ने खेला था आखिरी टेस्ट 

डॉसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में भारत के खिलाफ ही खेला था। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड ने टीम से ड्रॉप कर दिया और अब उनकी टीम इंडिया के खिलाफ ही टीम में वापसी हुई है। डॉसन इस मैच में अब तक एक विकेट ही ले पाए हैं। लेकिन जैसे जैसे ये खेल आगे बढ़ेगा वह इस मुकाबले में और भी विकेट लेते हुए नजर आ सकते हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लियाम डॉसन के आंकड़े

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लियाम डॉसन के आंकड़े काफी अच्छे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 212 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से 341 पारियों में 35.29 के औसत से 10731 रन आए हैं। वहां उनके नाम 18 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं बॉलिंग की बात करें तो वहां उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 273 पारियों में 371 विकेट चटकाए हैं। वहां उनका बेस्ट प्रदर्शन एक पारी में 51 रन देकर 7 विकेट है। 2017 के बाद से उन्होंने अब तक 26.60 के औसत से कुल 194 फर्स्ट क्लास विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: मुकाबला शुरू होते ही अनोखा कमाल, जनवरी से खत्म नहीं हो रहा इंतजार

IND vs ENG: मैनचेस्टर में दोहराई गई 35 साल पुरानी कहानी, अंशुल कंबोज के डेब्यू करते ही हुआ ऐसा

Latest Cricket News