A
Hindi News खेल क्रिकेट यशस्वी जायसवाल के साथ मैनचेस्टर में ये क्या हो गया, वोक्स की रफ्तार भरी गेंद से बैट की हो गई दुर्गती, देखें VIDEO

यशस्वी जायसवाल के साथ मैनचेस्टर में ये क्या हो गया, वोक्स की रफ्तार भरी गेंद से बैट की हो गई दुर्गती, देखें VIDEO

मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला टूट गया। क्रिस वोक्स की गेंद का सामना करने के दौरान उनके साथ ऐसा हुआ।

Yashasvi Jaiswal Bat Broken- India TV Hindi Image Source : GETTY यशस्वी जायसवाल का बल्ला टूटा

Yashasvi Jaiswal Video: मैनचेस्टर में 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। भारत के लिए पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने किया। पहले दिन के पहले सेशन के में यशस्वी जायसवाल के साथ एक हैरान करने वाला हादसा हुआ। दरअसल बैटिंग करने के दौरान जायसवाल का बल्ला टूट गया। वोक्स की गेंद का सामना करने के दौरान उनका बल्ला टूटा।

क्रिस वोक्स की गेंद पर टूटा यशस्वी जायसवाल का बल्ला

इस मैच में यशस्वी जायसवाल शुरुआत से ही संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इंग्लैंड के गेंदबाज लगातार ऑफ स्टम्प की लाइन में गेंद डालकर उन्हें आउट करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वह जायसवाल को अपने इस जाल में फंसा नहीं पाए। इस बीच नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस वोक्स ने ऐसी बॉल फेंकी जिसपर जायसवाल का बल्ला ही टूट गया। वोक्स की वो गेंद थोड़ी शॉर्ट ऑफ लेंथ थी जिसे यशस्वी ने बैकफुट पर जाकर हल्के हाथों से पंच किया। गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से (हैंडल के पास) पर जाकर लगी और उनके बल्ले का हैंडल टूट गया। उसके बाद करुण नायर ड्रेसिंग रूम से बल्लों का सेट लेकर आए और फिर जायसवाल ने बल्ला बदलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया। हैरानी की बात ये थी कि उस गेंद की रफ्तार सिर्फ 126 KMPH थी।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए दोनों टीमों में हुआ बदलाव

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्लेइंग XI में भारत ने तीन बदलाव करते हुए करुण नायर, नितीश रेड्डी और आकाशदीप की जगह साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है। बता दें कि अंशुल कंबोज का ये डेब्यू मैच है। इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर जो तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है। डॉसन 8 साल बाद प्लेइंग XI में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त 1-2 से पीछे है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: मुकाबला शुरू होते ही अनोखा कमाल, जनवरी से खत्म नहीं हो रहा इंतजार

IND vs ENG: मैनचेस्टर में दोहराई गई 35 साल पुरानी कहानी, अंशुल कंबोज के डेब्यू करते ही हुआ ऐसा

Latest Cricket News