IND vs NZ : इशान किशन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने खोल दिया बड़ा राज, जानिए अपडेट
IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की प्लेइंग इलेवन पर से बड़ा पर्दा हटा दिया है।

Ishan Kishan India probable playing XI in India vs New Zealand match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को पहला वन डे मैच खेला जाएगा। मैच से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर होंगे और उनकी जगह इशान किशन को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। साथ ही माना ये भी जा रहा था कि इशान किशन को मिडल आर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। इससे रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग करते रह सकते हैं, जो जोड़ी श्रीलंका के खिलाफ उतरी थी। अब मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने इशान किशन को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि इशान किशन मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। यानी वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तो होंगे, लेकिन उनसे पारी की शुरुआत नहीं कराई जाएगी।
अब तक तीन बार वन डे में इशान किशन मिडल आर्डर में खेलेंगे
अगर रोहित शर्मा की अभी की बातों को ही फाइनल माना जाए तो इशान किशन दोहरा शतक लगाने के बाद एक बार फिर से भारत की प्लेइंग इलेवन में एंट्री करने जा रहे हैं, लेकिन उनकी पोजीशन बदल दी जाएगी। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि केएस भरत को अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा। लेकिन इशान किशन मिडल आर्डर में किस नंबर पर खेलेंगे ये मैच के दौरान ही तय होगा। इशान किशन ने अभी तक जो दस वन डे मैच खेले हैं, उसमें से तीन बार मिडल आर्डर में बल्लेबाजी की है।
श्रेयस अय्यर की जगह सूर्य कुमार यादव को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने दो विकेट कीपर बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया है। एक इशान किशन और दूसरे केएस भरत, लेकिन मौका अबइ इशान किशन को मिलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद लगातार तीन मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा। अब उनकी वापसी हो रही है। इस बीच श्रेयस अय्यर भी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, बताया जा रहा है कि उनकी बैक में कुछ दिक्कत है। बीसीसीआई ने खुद ही उनके बाहर होने का ऐलान किया और ये भी बताया कि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इस बात की भी संभावना कम है कि रजत पाटीदार पहला मैच खेलें, ऐसे में हो सकता है कि सूर्य कुमार यादव की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में बन जाए। श्रीलंका के खिलाफ आखिर वन डे में हार्दिक की जगह उन्हें मौका मिला भी था, लेकिन वे चार गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए। अब देखना होगा कि क्या सूर्य कुमार यादव और इशान किशन एक साथ भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते है और उनका प्रदर्शन कैसा रह सकता है।