A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की एंट्री पक्की! उड़ जाएंगे न्यूजीलैंड के होश

IND vs NZ : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की एंट्री पक्की! उड़ जाएंगे न्यूजीलैंड के होश

India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन डे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम अब तैयारी कर रही है।

Ishan Kishan, Surya Kumar Yadav and Deepak Hooda- India TV Hindi Image Source : GETTY Ishan Kishan, Surya Kumar Yadav and Deepak Hooda

IND vs NZ 1st ODI Team India probable playing XI : श्रीलंका सीरीज के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन न्यूजीलैंड है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले तीन मैचों की वन डे सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। वन डे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में 18 जनवरी को होगा। इस बीच बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। इसमें काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। वन डे सीरीज से जहां एक ओर केएल राहुल और अक्षर पटेल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, वहीं केएस भरत, शहबाज अहमद और शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में जगह दी गई है। केएल राहुल के न होने से भारत की प्लेइंग इलेवन में अगले मैच में काफी बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। सीरीज में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगा, वहीं उपकप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए दिखाई देंगे। 

Image Source : GettyIshan Kishan

इशान किशन की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगी एंट्री 
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में शुमार इशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वन डे मैचों की सीरीज के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज शुरू होने के एक दिन पहले ही कह दिया था कि शुभमन गिल को लगातार मौके दिए जाएंगे और इशान किशन को अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा। इस बीच विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी केएल रहाुल ने निभाई। अब न्यूजीलैंड सीरीज में न तो ऋषभ पंत हैं और न ही केएल राहुल। ऐसे में पूरी संभावना है कि वन डे सीरीज में विकेटकीपिंग का काम इशान किशन के ही कंधों पर रहेगा। इशान किशन अगर भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे तो फिर वे ओपनिंग ही करेंगे, इसकी पूरी संभावना है। लेकिन फिर शुभमन गिल का क्या होगा, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा तो पारी की शुरआत ही करेंगे। ऐसे में माना जाना चाहिए कि शुभमन गिल या तो भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे या फिर उन्हें मिडल आर्डर में खेलना होगा। 

Image Source : GettyShubman Gill

शुभमन गिल ने किया था श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन 
शुभमन गिल ने हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वन डे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 69 की औसत से 207 रन बनाए। लेकिन माना यही जाना चाहिए कि वे राहुल की जगह मिडल आर्डर में खेलेंगे और इशान किशन के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरेंगे। सवाल उस वक्त भी बहुत उठ रहे थे, जब इशान किशन ने दोहरा शतक लगाया और उसके बाद अगले ही मैच में उन्हें बाहर बैठना पड़ा। लेकिन शुभमन गिल ने अपने सेलेक्शन को सही साबित किया और खूब रन बटोरे। हालांकि भारतीय टीम में विकेट कीपर के तौर पर केएस भरत का भी सेलेक्शन किया गया है, लेकिन वे अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं, ऐसे में मजबूत मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा, इसकी संभावना काफी कम है। यानी लगातार तीन मैचों में बाहर बैठने के लिए अब इशान किशन फिर से वन डे में खेलते हुए दिखाई देंगे।

Latest Cricket News