A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: गुवाहाटी में रनों की होगी बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? तीसरे T20I मैच में कैसा होगा पिच का मिजाज

IND vs NZ: गुवाहाटी में रनों की होगी बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? तीसरे T20I मैच में कैसा होगा पिच का मिजाज

गुवाहाटी के बरसापार क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त 2-0 से आगे है।

Barsapara Cricket Stadium, Guwahati- India TV Hindi Image Source : PTI गुवाहाटी स्टेडियम

IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-0 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया आज ही जीत की हैट्रिक लगाकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी के प्रयास में होगा। ऐसे में तीसरे टी20 मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि इस मुकाबले के दौरान बरसापारा स्टेडियम के पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

IND vs NZ: तीसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। यहां की पिच पर बल्लेबाजों को बैटिंग करने में काफी मजा आता है, खासकर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में। शुरुआती ओवरों में फास्ट बॉलर्स हल्की स्विंग और बाउंस का फायदा उठा सकते हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच और सपाट होती चली जाएगी। ऐसे में बैट्समैन के लिए स्ट्रोक खेलना आसान हो जाएगा। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण यहां रन तेज गति से बनते हैं। बीच के ओवरों में स्पिनरों को कुछ मदद मिल सकता है लेकिन शाम के मैचों में ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा मिलता है। टॉस जीतकर यहां कोई भी कप्तान पहले बॉलिंग का ऑप्शन चुन सकता है।

बरसापारा स्टेडियम का कैसा रहा है रिकॉर्ड?

भारतीय टीम ने गुवाहाटी के इस मैदान पर अब तक चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया को दो मैचों में जीत मिली, एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। इस मैदान का पहली पारी में औसत स्कोर 161 रन है। वहीं दूसरी पारी में यह घटकर 153 हो जाता है। टी20 इंटरनेशनल में यहां का हाईएस्ट स्कोर 237 रन है। ये स्कोर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 में बनाया था। टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत के खिलाफ 225 का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था, जिससे पता चलता है कि चेज करने वाली टीमों को काफी फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें

U19 World Cup में इस अनजान टीम को मिली पहली जीत, 28.2 ओवर में मैच को कर लिया अपने नाम

जो रूट ने रच दिया इतिहास, इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा

Latest Cricket News