IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, ऐसा रहेगा मुकाबले के दौरान मौसम का हाल
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें सभी की नजरें मौसम को लेकर भी रहेगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में अभी तक टीम इंडिया का पहले तीन मुकाबलों में विजयी अभियान जारी देखने को मिला है। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया जो पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है उसकी नजरें टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने बैकअप खिलाड़ियों को आजमाने पर होगी ताकि सभी को मेगा इवेंट से पहले परखा जा सके। वहीं इस मैच में सभी की नजरें मौसम पर भी रहने वाली हैं, कहीं बारिश के चलते मैच का मजा ना किरकिरा हो जाए।
चौथे टी20 मैच में बारिश की कोई उम्मीद नहीं
विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मैच में मौसम को लेकर बात की जाए तो इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी, जिसमें उस समय तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को मिल सकता है। वहीं बारिश को लेकर बात की जाए तो वह बिल्कुल ही ना के बराबर है, जिससे फैंस को पूरे मुकाबले का मजा बिना किसी रुकावट के देखने को मिलेगा। ऐसे में की पिच को ध्यान में रखते हुए बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद लगाई जा सकती है, जिसमें टॉस जीतने वाली पहली चेज करना पसंद करेगी ताकि टारगेट का आसानी से पीछा किया जा सके।
अब तक टीम इंडिया का इस मैदान पर रहा है शानदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम का विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखरा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह शानदार देखने को मिला है। इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने तीन में जहां जीत हासिल की है तो सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच रद्द रहा है। भारतीय टीम ने यहां पर अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 209 रनों का टारगेट मिला था और उसे उन्होंने 2 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया के लिए इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार 80 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें
सालों का इंतजार खत्म, क्रिकेट जगत को मिला 8वां महाबली बल्लेबाज, जो रूट ने रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान
जो रूट ने ठोकी धमाकेदार सेंचुरी, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से कितने पीछे