A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे में पहली बार न्यूजीलैंड ने किया ये कारनामा, मिचेल-फिलिप्स ने मिलकर रचा इतिहास

IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे में पहली बार न्यूजीलैंड ने किया ये कारनामा, मिचेल-फिलिप्स ने मिलकर रचा इतिहास

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम की तरफ से भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से शानदार शतकीय पारियां देखने को मिली, जिसके दम पर दोनों ने एक नया इतिहास रच दिया है।

Daryl Mitchell And Glenn Phillips- India TV Hindi Image Source : AP डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 50 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 8 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का स्कोर बनाया है। इस मैच में कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली, जिसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने कीवी पारी को संभालते हुए शानदार शतकीय पारी खेलने के साथ टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। वहीं डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने मिलकर एक ऐसा कारनामा भी किया जो इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ किसी भी वनडे मैच में देखने को नहीं मिला था।

पहली बार न्यूजीलैंड के 2 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

न्यूजीलैंड ने इंदौर वनडे मैच में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 58 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने ना सिर्फ कीवी टीम की पारी को संभाला साथ ही तेजी के साथ रन भी बनाए। डेरिल मिचेल जहां इस वनडे सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाने में कामयाब रहे तो वहीं ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से भी उनके वनडे करियर का दूसरा शतक देखने को मिला। मिचेल इस मैच में 137 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे तो वहीं फिलिप्स के बल्ले से 106 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ किसी एक वनडे मुकाबले में पहली बार 2 बल्लेबाज शतकीय पारी में खेलने में भी कामयाब हो सके, जिसके साथ ही मिचेल और फिलिप्स दोनों ने मिलकर नया इतिहास रच दिया।

भारत के खिलाफ की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने मिलकर इस मैच में चौथे विकेट के लिए 219 रनों की शानदार साझेदारी भी की, जिसके साथ ही ये न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अभी तक ये किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर टॉम लेथम और केन विलियमसन की साल 2022 में भारत के खिलाफ ऑकलैंड वनडे मैच में 221 रनों की साझेदारी है।

ये भी पढ़ें

डेरिल मिचेल ने बल्ले से मचाई तबाही, भारत के खिलाफ चौथा शतक ठोक हासिल किया बड़ा मुकाम

कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Latest Cricket News