A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: हर्षित राणा की गलती पड़ गई टीम इंडिया पर भारी, फील्डिंग में कर दिया ब्लंडर; देखें VIDEO

IND vs NZ: हर्षित राणा की गलती पड़ गई टीम इंडिया पर भारी, फील्डिंग में कर दिया ब्लंडर; देखें VIDEO

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में हर्षित राणा ने फील्डिंग में उस समय बड़ी गलती कर दी जब उन्होंने ग्लेन फिलिप्स का आसान कैच छोड़ दिया।

Harshit Rana- India TV Hindi Image Source : AP हर्षित राणा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत की जिसमें उन्होंने 15 ओवर्स तक कीवी टीम के तीन अहम खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद डेरिल मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और रन बनाने की गति को भी तेज किया। वहीं इसके बाद फील्डिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक ऐसी गलती कर दी जिसका बड़ा खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा।

हर्षित राणा ने फिलिप्स का आसान कैच दिया छोड़

न्यूजीलैंड की पारी को जब तीसरे वनडे मैच में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स मिलकर संभाल रहे थे, तो उसी दौरान पारी के 26वें ओवर में जो टीम इंडिया की तरफ से नीतीश रेड्डी फेंक रहे थे, उसकी 5वीं गेंद पर फिलिप्स ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद गेंद हवा में डीप स्क्वायर लेग की तरफ गई। इसी दौरान स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे हर्षित राणा ने गेंद को पकड़ने के लिए थोड़ा देर से दौड़ लगाई जिसके बाद उन्होंने कैच को लेने के लिए डाईव तो लगाई लेकिन उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 18 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कोई दूसरी गलती ना करते हुए अपनी फिफ्टी भी पूरी करने के साथ मिचेल का शानदार तरीके से साथ दिया।

टीम इंडिया ने शुरू के दबाव को नहीं भुनाया

भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में गेंद से काफी अच्छी शुरुआत देखने को मिली थी, जिसमें पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने हेनरी निकल्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। वहीं इसके बाद दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने डीवोन कॉन्वे का विकेट हासिल कर लिया। कीवी टीम को तीसरा झटका इस मैच में 58 के स्कोर पर विल यंग के रूप में लगा था, जिसके बाद भारतीय टीम ने शुरुआत में बनाए इस दबाव को पूरी तरह से भुनाने में कामयाब नहीं हो सकी। डेरिल मिचेल जहां लगातार दूसरी शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे तो वहीं फिलिप्स के बल्ले से भी शानदार पारी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें

कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

3 मैच में 3 विकेट; इस कीवी बल्लेबाज के लिए सिर दर्द बन गए हैं हर्षित राणा

Latest Cricket News