A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ 1st ODI: क्या बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? पहले वनडे के दौरान कैसा रहेगा वडोदरा का मौसम

IND vs NZ 1st ODI: क्या बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? पहले वनडे के दौरान कैसा रहेगा वडोदरा का मौसम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच वड़ोदरा के BCA स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान वहां का मौसम कैसा रहेगा, उसकी जानकारी यहां दी गई गई।

IND vs NZ- India TV Hindi Image Source : PTI भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय मेंस टीम पहली बार कोटांबी स्टेडियम में कोई मैच खेलने वाली है। इससे पहले तक इस ग्राउंड पर सिर्फ भारतीय महिला टीम के मैच खेले गए हैं। इतना ही नहीं इस मैदान पर डोमेस्टिक टूर्नामेंट के भी कई मैच खेले गए हैं। ऐसे में फैंस को यहां एक रोमांचक मैच मिलन की उम्मीद है।

कितने बजे से शुरू होगा पहला वनडे मैच?

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं इस मैच के लिए टॉस दोपहर 1 बजे होगा। ऐसे में मुकाबले के दौरान वडोदरा का मौसम कैसा रहेगा, यह सवाल लगातार फैंस के मन में उठ रहा है। आइए जानते हैं कि 11 जनवरी को वडोदरा का वेदर कैसा रहने वाला है? फैंस इस मैच का पूरा आनंद ले पाएंगे, या बारिश मैच में खलल डाल सकती है।

मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा वडोदरा का मौसम?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए 11 जनवरी को वडोदरा में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच के लिए मौसम अनुकूल रहेगा और धूप खिली रहेगी। मैच के दिन वहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और रात में तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा। मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस पूरे दिन खेल का आनंद ले सकेंगे। फैंस बिना किसी रूकावट के मैच देख पाएंगे।

वडोदरा में खेले जाने वाले इस मैच में सभी की नजरें एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहने वाली हैं। दरअसल विराट और रोहित दोनों ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। ऐसे में फैंस बेसब्री से वनडे मैच का इंतजार करते हैं, जहां उन्हें इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलता है। विराट और रोहित अब सिर्फ वनडे और आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। हाल के दिनों में दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), निक केली, विल यंग, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, माइकल रे, आदित्य अशोक

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: गिल-श्रेयस दोनों के पास बड़ा कारनामा करने का मौका, इस मामले में बन सकते हैं सबसे तेज भारतीय

IND vs NZ: वडोदरा की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा जलवा? BCA स्टेडियम पर पहली बार खेलने उतरेगी टीम इंडिया

Latest Cricket News