IND vs NZ 5th T20I Match Live Score: न्यूजीलैंड ने लगा तीसरा झटका, ग्लेन फिलिप्स लौटे पवेलियन
IND vs NZ 5th T20I Match Live Score: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रनों का स्कोर बनाया है।

IND vs NZ 5th T20I Match Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया। टीम इंडिया इस मैच में 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही, जिसमें ईशान किशन के बल्ले से 103 रनों की जहां शतकीय पारी देखने को मिली, तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 63 जबकि हार्दिक पांड्या ने 42 रनों की पारी खेली।
यहां पर देखिए 5वें टी20 मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत - अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड - डेवोन कॉन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फोक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, बेवन जैकब्स, काइल जैमीसन।
टीम इंडिया का सीरीज में दिखा अब तक शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खेली जा रही इस सीरीज में सबसे ज्यादा राहत की बात कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में वापस आना रहा, जिनका शुरुआती तीन मुकाबलों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इसके अलावा लंबे समय के बाद टीम इंडिया की स्क्वाड में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने के साथ वर्ल्ड कप से पहले बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी जरूर बजा दी है। वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती के अलावा जसप्रीत बुमराह भी फॉर्म में दिखाई दिए। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में अभी तक जो एक चिंता की बात रही वह सिर्फ संजू सैमसन का फॉर्म है जो ओपनिंग में उस तरह की जिम्मेदारी को अदा करने में कामयाब नहीं हो सके, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी, ऐसे में मेगा इवेंट से पहले ये 5वां मुकाबला उनके लिए काफी अहम रहने वाला है।
Live updates : IND vs NZ 5th T20I Match Live Score
- January 31, 2026 9:46 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ग्लेन फिलिप्स 7 रन बनाकर हुए आउट
न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ 5वें टी20 मैच में 272 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका ग्लेन फिलिप्स के रूप में लगा है, जो सिर्फ 7 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने।
- January 31, 2026 9:37 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
फिन एलन 80 रन बनाकर हुए आउट
भारत के खिलाफ 5वें टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 272 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर 117 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट फिन एलन के रूप में गंवा दिया है जो 80 रनों की पारी खेलकर अक्षर पटेल का शिकार बने।
- January 31, 2026 9:26 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
न्यूजीलैंड ने 6 ओवर्स में बनाए 79 रन
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 5वें टी20 मैच में 272 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 6 ओवर्स का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। फिन एलन 57 और रचिन रवींद्र 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- January 31, 2026 9:14 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
न्यूजीलैंड ने 4 ओवर्स में बनाए 56 रन
भारत के खिलाफ 5वें टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 272 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 4 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। फिन एलन 38 और रचिन रवींद्र 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- January 31, 2026 9:05 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
न्यूजीलैंड ने 2 ओवर्स में बनाए 23 रन
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 5वें टी20 मैच में 272 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। फिन एलन 15 और रचिन रवींद्र ने खाता नहीं खोला है। वहीं टिम सीफर्ट 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
- January 31, 2026 8:52 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
फिन एलन और टिम सीफर्ट ओपनिंग में उतरे
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम को 5वें टी20 मैच में 272 रनों का टारगेट मिला है, जिसमें उनकी तरफ से पारी की शुरुआत करने फिन एलन और टिम सीफर्ट की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है।
- January 31, 2026 8:44 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में बनाए 271 रन
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 271 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें ईशान किशन ने 103 रनों की तो वहीं कप्तान सूर्या ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टीम इंडिया का ये टी20 इंटरनेशनल में ये तीसरा सर्वाधिक स्कोर है।
- January 31, 2026 8:27 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ईशान किशन 103 रन बनाकर हुए आउट
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें ईशान किशन 43 गेंदों में 103 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। टीम इंडिया को इस मैच में चौथा झटका 233 के स्कोर पर लगा।
- January 31, 2026 8:11 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर 185 के स्कोर पर तीसरा झटका कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है जो 63 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। अब ईशान किशन का साथ देने हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
- January 31, 2026 8:07 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
सूर्यकुमार यादव ने पूरी की फिफ्टी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव 57 और ईशान किशन 82 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- January 31, 2026 7:56 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ईशान किशन ने 28 गेंदों में पूरी फिफ्टी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से 28 गेंदों में अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है, जिसमें वह कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने 12 ओवर्स खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं।
- January 31, 2026 7:36 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
टीम इंडिया ने 8 ओवर्स में बनाए 69 रन
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव 15 और ईशान किशन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- January 31, 2026 7:25 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर हुए आउट
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर की आखिरी गेंद पर अपना दूसरा विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में 48 के स्कोर पर गंवा दिया है। अभिषेक इस मैच में 30 के निजी स्कोर पर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
- January 31, 2026 7:16 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
संजू सैमसन लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें उन्हें 31 के स्कोर पर पहला झटका संजू सैमसन के रूप में लगा है, जो सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
- January 31, 2026 7:13 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
टीम इंडिया ने 2 ओवर्स में बनाए 29 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा 24 और संजू सैमसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- January 31, 2026 7:01 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग में उतरे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, जिसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है।
- January 31, 2026 6:44 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, बेवन जैकब्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी।
- January 31, 2026 6:37 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
- January 31, 2026 6:33 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में कुल तीन बदलाव किए हैं।
- January 31, 2026 6:25 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
तेज गेंदबाजों को मिल सकती है पिच से मदद
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो शुरुआत में तेज गेंदबाज को पिच से हल्की मदद मिल सकती है, जिसमें गति और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान भी कर सकती है। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच धीमी हो जाएगी। ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाएगी।
- January 31, 2026 6:09 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
5वें टी20 मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वें टी20 मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आसामान साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 10 प्रतिशत बारिश की संभावना भी है। मैच के दौरान तापमान 22 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। शाम को नमी बढ़ने के कारण मैदान पर ओस गिरना तय है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
- January 31, 2026 5:54 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
संजू सैमसन पर रहेगी सभी की नजरें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं तो वह टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज संजू सैमसन हैं। इस सीरीज के पहले 4 मैचों में संजू सैमसन कुल 40 रन ही बनाने में कामयाब हो सके, जिसमें एक बार वह पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे। ऐसे में संजू के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है।
- January 31, 2026 5:43 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीत के साथ खत्म करने पर
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 50 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा, जिसमें उनकी कोशिश जीत के साथ सीरीज को खत्म करने पर रहने वाली है।