A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: पहले वनडे की हार से भड़के शिखर धवन, विकेट चटकाने वाले बॉलर को बताया हार का गुनहगार

IND vs NZ: पहले वनडे की हार से भड़के शिखर धवन, विकेट चटकाने वाले बॉलर को बताया हार का गुनहगार

IND vs NZ: शिख्र धवन एक कप्तान के रूप में अपने कूल टेंपरामेंट और साथी खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए जाने जाते हैं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में हारने के बाद वह थोड़े बौखलाए से नजर आए।

Shikhar Dhawan leading Team India against New Zealand- India TV Hindi Image Source : GETTY Shikhar Dhawan leading Team India against New Zealand

Shikhar Dhawan blames Shardul Thakur IND vs NZ: भारत पहला वनडे 7 विकेट से हार गया। बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रन का बड़ा टारगेट दिया था। मेजबानों ने इस मुश्किल लक्ष्य को बड़ी आसानी से 17 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया। इस हार ने बतौर कप्तान अपने कूल टेंपरामेंट के लिए मशहूर शिखर धवन में एक किस्म की बौखलाहट बैदा कर दी। आमतौर पर धवन कभी किसी पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ते पर ऑकलैंड में उनका बदला हुआ रूप सामने आया। उन्होंने गेंदबाजों को हार का जिम्मेदार बताया।

धवन ने हार के बाद गेंदबाजों के पाले में डाला गेंद

Image Source : GETTYShikhar Dhawan leading Team India against New Zealand

शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की लेकिन गेंदबाजों को हार का गुनहगार बताया।

उन्होंने कहा, “हम अपने टोटल से खुश थे। शुरू के 15 ओवर में गेंद सीम कर रही थी। यह ग्राउंड दूसरे मैदानों से अलग था। हमने ढेर सारी छोटी गेंदें डाली जिसपर लैथम ने जमकर अटैक किया। हमने कुछ मौके पर मिसफील्डिंग भी की। लेकिन जैसा कि मैंने कहा हम लैथम का सामना नहीं कर सके, जहां से वह खेल को हमसे दूर लेकर चले गए। उन्होंने 40वें ओवर में चार बाउंड्री लगाई और वहीं से खेल का मिजाज शिफ्ट हो गया। यकीनन इस मैच से खिलाड़ी काफी सीख सकते हैं।”

क्या शार्दुल ने हराया मैच?

Image Source : GETTYShardul Thakur

कप्तान शिखर धवन ने कहा कि कीवी बल्लेबाज टॉम लैथम ने 40वें ओवर में 4 चौके लगाए और वहीं से खेल बदल गया। कप्तान के द्वारा कही यह बात गौर करने लायक है। न्यूजीलैंड की पारी का 40वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला था। धवन का मानना है कि शार्दुल के इस ओवर में लगे 4 चौकों ने मैच को भारत के हाथ से खींच लिया। क्या भारतीय कप्तान इस हार का ठीकरा अकेले शार्दुल पर फोड़ना चाहते हैं?

शार्दुल ठाकुर का मैच में प्रदर्शन

ठाकुर ने ऑकलैंड वनडे में भारत को पहली सफलता दिलाई थी। उन्होंने आठवें ओवर में खतरनाक कीवी सलामी बल्लेबाज फिन एलन को चलता किया था। उनके अलावा सिर्फ उमरान मलिक को विकेट मिले। उमरान ने 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि शार्दुल ने 9 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं अर्शदीप सिंह जैसे दूसरे तेज गेंदबाज 8.1 ओवर में 68 रन देकर भी खाली हाथ रहे। यानी शार्दुल का प्रदर्शन उमरान के अलावा बाकी के तमाम दूसरे गेंदबाजों से अच्छा था।     

     

Latest Cricket News