भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी तैयारियों को पूरी तरह से पुख्ता कर लिया है। टीम इंडिया की तरफ से इस सीरीज में बल्लेबाजों का दबदबा पूरी तरह से देखने को मिला, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के अलावा लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी अपने प्रदर्शन के दम पर सभी को प्रभावित किया। वहीं भारतीय टीम के लिए इस सीरीज से जो सबसे बड़ी राहत की बात रही वह कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म जिनके बल्ले से कुल तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली और वह प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीतने में भी कामयाब रहे।
सूर्यकुमार यादव ने बनाए कुल 242 रन
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म साल 2025 में काफी खराब देखने को मिला था, जिसके चलते उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा नजरें उन्हीं के प्रदर्शन पर थी, जिसमें उन्होंने सभी का दिल आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले जरूर जीत लिया। सूर्या ने इस सीरीज के सभी 5 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 80.67 के बेहतरीन औसत के साथ 242 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो वह 196.75 का देखने को मिला। इसके अलावा सूर्या ने इस सीरीज में 25 चौके और 14 छक्के भी लगाए। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव के फॉर्म में वापस आने से टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम अब पहले से अधिक खतरनाक दिखने लगा है।
ईशान किशन ने भी सीरीज में बनाए 200 से अधिक रन
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जब भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान हुआ था तो उसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान फिर से टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चयनकर्ताओं के फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया जिसमें ईशान के बल्ले से कुल 215 रन 53.75 के औसत से देखने को मिले, जिसमें एक शतकीय और अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया ने चकनाचूर किया इंग्लैंड के छक्कों का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बना दिया कीर्तिमान
VIDEO: अभिषेक शर्मा ने लगाया ऐसा छक्का कि बदल गई गेंद की दशा, अंपायर को बदलनी पड़ी बॉल
Latest Cricket News