मौसम ने अचानक बदली करवट, क्या रायपुर में रद्द हो जाएगा IND vs NZ का दूसरा T20I मैच!
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

IND vs NZ Rain Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा। ये मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया में 1-0 से आगे है। पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया था। ऐसे में अब फैंस की नजरें दूसरे टी20 मैच पर टिकी हुई हैं। हालांकि दूसरे टी20 मैच से पहले दिल्ली-NCR में मौसम में करवट बदली है। 23 जनवरी के सुबह से दिल्ली और NCR के इलाके में तेज बारिश हो रही है और पूरे दिन भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में फैंस के मन में अब सवाल ये उठ रह है कि क्या रायपुर में खेले जाने वाले मैच में भी बारिश खलल डालेगी?
दूसरे टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?
Accuweather के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को खेले जाने वाले मैच के दौरान रायपुर का मौसम साफ रहने वाला है। दिन के समय वह का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं शाम के समय तापामन थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। दिन भर धूप खिली रहेगी। वहीं इस दौरान बारिश होने की संभावना न के बराबर है। मैच के दौरान हवा 8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। मौसम विभाग की मानें तो बारिश मुकाबले में खलल नहीं डालेगी और फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का लुत्फ ले सकते हैं। उम्मीद है कि फैंस को पूरे 40 ओवर का क्रिकेट देखने को मिलेगा।
IND vs NZ: कैसा रहेगा रायपुर की पिच का मिजाज?
अगर शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां कि पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां की पिच सपाट होती है और गेंद अच्छे उछाल के साथ बल्ले पर आती है। यहां पर आमतौर पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। पावरप्ले के दौरान तो रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, इस मैदान की बाउंड्री अन्य भारतीय मैदानों की तुलना में थोड़ी बड़ी है, जिसका फायदा स्पिन गेंदबाजों को मिडिल ओवर्स में मिल सकता है। तेज गेंदबाज भी वेरिएशन का इस्तेमाल करके इस मैदान पर कारगार साबित हो सकता हैं।
इस मैदान पर अभी तक खेला गया है सिर्फ 1 T20I
रायपुर के मैदान पर अभी तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। ये मुकाबला साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 174 रन डिफेंड करते हुए 20 रनों से मुकाबला जीता था। ऐसे में इस मैच में भी टीम इंडिया इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेगी। ये टी20 मैच शाम के वक्त खेला जाएगा, ऐसे में यहां टॉस का महत्त्व काफी ज्यादा रहने वाला है। यहां पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का ऑप्शन चुन सकता है।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: कितने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, ये है मैच शुरू होने का सही वक्त
फ्री में देखना है भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच, ये है सबसे आसान तरीका