भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में टीम इंडिया की पारी के दौरान अंपायर्स को अचानक 15 मिनट के लिए खेल रोकने का फैसला लेना पड़ा, जबकि इसके पीछे ना तो बारिश और ना ही खराब मौसम कारण था। दरअसल मैदान पर मच्छरों का काफी ज्यादा उत्पात देखने को मिल रहा है, जिसके चलते प्लेयर्स काफी परेशान हो रहे हैं। अंपायर्स ने इस परेशानी से निपटने के लिए खेल को 15 मिनट तक रोकने का फैसला लिया ताकि कीटनाशक का छिड़काव किया जा सके।
कीटनाशक के छिड़काव के बाद भी कम नहीं हुई परेशान
भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें टीम इंडिया की तरफ से बल्ले से कोई खास प्रदर्शन तो देखने को नहीं मिला। वहीं इस मैच में मच्छरों के चलते बल्लेबाजी करते समय भारतीय टीम के प्लेयर्स काफी परेशानी में भी दिखाई दिए। इसको लेकर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मैदानी अंपायर्स से बात भी की थी। वहीं कीटनाशक के छिड़काव के बाद जब खेल को दुबारा शुरू किया गया तो हालात में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला जिसमें मच्छर काफी अधिक संख्या में पिच के आसपास साफतौर पर देखने को मिल रहे थे।
स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से किया निराश
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, जिसमें सबसे ज्यादा नजरें स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर टिकी हुई थी। हालांकि दोनों ने ही इस मामले में निराश किया, जिसमें स्मृति मंधाना जहां सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गईं तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 19 रनों की पारी देखने को मिली। हरलीन देओल ने जरूर इस मैच में 46 रनों की पारी खेली, इसके अलावा प्रतिका रावल के बल्ले से 31 रनों की पारी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम की कप्तान ने टॉस के समय कर दी खुलेआम बेईमानी, VIDEO सामने आते ही खुल गई पूरी पोल
IND W vs PAK W: ना मिलाए हाथ और ना ही की बात, हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान को नहीं दिया कोई भाव
Latest Cricket News