India vs Pakistan U19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 90 रनों से अपने नाम किया। बारिश की वजह से ये मैच 49-49 ओवर का हुआ। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। टीम के लिए आरोन जॉर्ज ने 85 रनों की पारी खेली है। उनके अलावा अंत में कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए। कप्तान आयुष महात्रे के बल्ले से 38 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की दूसरी जीत है।
Latest Cricket News