A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया

IND vs SA: पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज कटक में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने एक आसान जीत दर्ज की।

IND vs SA- India TV Hindi Image Source : AP भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है।  सीरीज पहला पहला मुकाबला कटक में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। 28 गेंदों की पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 12.3 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

 

Latest Cricket News