A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs WI: कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंची वेस्टइंडीज की टीम

Ind vs WI: कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंची वेस्टइंडीज की टीम

सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

Narendra Modi Stadium, India vs West Indies, Pollard, cricket news, latest updates, ODI series, Kier- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ @WINDIESCRICKET West Indies cricket team

Highlights

  • तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंच गई है
  • दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा
  • सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है

कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। 

भारत पहुंचने की जानकारी  क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी दिया। 

वहीं वनडे मैचों की सीरीज के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को यह घोषणा किया है की सभी मुकाबले में बिना दर्शकों के मौजूदगी में खेले जाएंगे। भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण बढ़ते संक्रमण के मामलों के को देखते हुए जीसीए ने यह फैसला किया है।

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर लिखा, मौजूदा हालात को देखते हुए वनडे सीरीज के सभी मैच बिना दर्शकों की मौजूदगी में खेले जाएंगे।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को खेला जाने वाला पहला वनडे मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक है। टीम इंडिया इन दिन अपना 1000 वां वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 फरवरी को खेला जाना है।

इसके अलावा टी-20 सीरीज का आगाज 16 फरवरी से हो रहा है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 20 फरवरी को खेला जाना है।

दोनों टीमों का वनडे स्क्वाड- 

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान>

वेस्टइंडीज- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रमाह बोनर, डैरेन, ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

Latest Cricket News