A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: शुभमन गिल की यारी, टीम इंडिया पर पड़ रही है भारी

IND vs ENG: शुभमन गिल की यारी, टीम इंडिया पर पड़ रही है भारी

IND vs ENG: भारतीय टीम की पकड़ बर्मिंघम टेस्ट पर बनी थी, लेकिन शुभमन गिल की गलती से ये अब ढीली होती हुई नजर आ रही है।

shubman gill- India TV Hindi Image Source : GETTY शुभमन गिल

India vs England Birmingham Test: शुभमन गिल इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं, इसमें शायद ही किसी को कोई शक हो। लेकिन कप्तानी में गिल को अभी काफी कुछ सीखना है। गिल को ये भी सीखना होगा कि वे अब केवल बल्लेबाज नहीं है, जो शतक और दोहरा​ शतक लगातार खुश हो जाएंं और एग्रेशन दिखाने लगा जाएं। जब टीम जीतेगी, तब उनका नाम होगा। ये बात उनकी समझ में जितनी जल्दी आ जाए, उतना ही बेहतर होगा। इस बीच भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर थी, लेकिन शुभमन गिल की यारी भारतीय टीम पर भारी पड़ती हुई दिख रही है। 

मोहम्मद सिराज ने दो बॉल पर दो विकेट लेकर बना ​दिया था माहौल

बर्मिंघम टेस्ट में पहले तो बल्लेबाजों के सहयोग से भारतीय टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद कुछ विकेट भी जल्दी मिल जाए। मैच के दूसरे दिन खास तौर पर आकाशदीप ने जब दो बॉल पर दो विकेट लेकर सनसनी सी मचा दी थी, वैसे ही कुछ तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने भी किया। उन्होंने भी दो बॉल पर पहले जो रूट और फिर कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर दिया और लगा कि मैच तो अब टीम इंडिया की पकड़ में है, तब शुभमन गिल ने ऐसी गलती कर दी, जो भारी पड़ सकती है। 

प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर की गई धुनाई

शुभमन गिल ने पिछले मैच में नाकाम रहने के बाद इस मैच में भी प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों खास तौर पर ​जिमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने उनकी जमकर धुनाई की। टेस्ट तो छोड़ दीजिए, किसी गेंदबाजी की इस तरह की पिटाई टी20 क्रिकेट में भी नहीं होती। इसके बाद भी उन्हें गेंदबाजी से हटाने के जगह शुभमन गिल ने बार बार उन्हीं को गेंद थमाई। प्रसिद्ध कृष्णा भी आईपीएल में उसी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं, जिसके शुभमन गिल कप्तान हैं। एक ओवर में तो प्रसिद्ध ने 24 रन दे दिए। जब हम ये खबर आपके लिए लिख रहे हैं, तब तक प्रसिद्ध आठ ओवर में 61 रन दे चुके थे, यानी उनका इकॉनमी 7.60 का है। जो टेस्ट क्रिकेट में कभी कभार ही देखने के लिए मिलता है। 

पहले मैच में भी प्रसिद्ध ने दिखाया था घटिया खेल

सीरीज का पहला मुकाबला जो लीड्स में खेला गया था, उसमें भी प्रसिद्ध की खूब कुटाई हुई थी। पहली पारी में प्रसिद्ध ने 20 ओवर में 128 रन दिए यानी उनका इकॉनमी 6.40 का रहा। इसके बाद मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 15 ओवर में 92  रन दे दिए थे। तब उनकी इकॉनमी 6.10 का रही थी। वे केवल एक ही विकेट ले पाए। पहले मैच में फेल होने के बाद चाहिए तो ये था कि अर्शदीप को मौका दिया जाता, लेकिन गुजरात टाइटंस की दोस्ती शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में भी निभाते हुए दिख रहे हैं, जो कि भारतीय टीम के लिए भारी साबित हो सकता है। 

Latest Cricket News