A
Hindi News खेल क्रिकेट अंग्रेजों के लिए काला दिन, इंग्लैंड क्रिकेट टीम हुई शर्मसार, हो गई ऐसी अनहोनी

अंग्रेजों के लिए काला दिन, इंग्लैंड क्रिकेट टीम हुई शर्मसार, हो गई ऐसी अनहोनी

IND vs ENG: इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज बर्मिंघम में खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। टीम के साथ अपने घर पर क्रिकेट इतिहास में केवल दूसरी बार ये घटना हुई है।

ben stokes- India TV Hindi Image Source : GETTY बेन स्टोक्स

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ​बर्मिंघम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने जहां एक ओर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, वहीं इंग्लैंड की टीम डगमगाती हुई नजर आ रही है। मैच का रिजल्ट आना तो अभी बाकी है, लेकिन किसी ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऐसा काला दिन भी अपने घर पर देखना पड़ेगा। जो काम अब से करीब 15 साल पहले हुआ था, वहीं एक बार फिर से दोहरा दिया गया है।

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बनाए हैं 587 रन

भारतीय टीम ओर से पहली पारी में बनाए गए 587 रनों के जवाब में जब इंग्लैंड ने बल्लेबाजी शुरू की तो टीम को शुरुआत में ही झटके लगे। टीम का पहला विकेट केवल 13 रन पर ही गिर गया, जब बेन डकेट शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अगली ही बॉल पर ओली पोप भी आउट हो गए, उनका भी खाता नहीं खुला था। लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर आकाश दीप ने सनसनी सी मचा दी। 

मोहम्मद सिराज ने दो बॉल पर दो विकेट लेकर मचा दी खलबली

इसके बाद जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो पहले जो रूट को मोहम्मद सिराज ने आउट किया और अगली ही बॉल पर कप्तान बेन स्टोक्स को भी पवेलियन भेज दिया। यानी टीम के कुल तीन बल्लेबाज ऐसे रहे, जिनका खाता भी नहीं खुला और शून्य पर आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को केवल दूसरी बार ये दिन देखना पड़ा है, जब अपने घर पर टॉप के 6 में से तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हों। 

पाकिस्तान के बाद अब टीम इंडिया ने भी किया ऐसा कारनामा

इससे पहले की बात की जाए तो एक बार ये काम पाकिस्तान के खिलाफ हो चुका है। तब पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी और मुकाबला खेला गया था लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर। तब पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के टॉप के 6 में तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन कमाल की बात ये है कि इसके बाद भी पाकिस्तान की टीम ये मैच हार गई थी। इंग्लैंड ने वहां से वापसी करते हुए मैच को पारी और 225 रनों से अपने नाम किया था। अब देखना​ दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में मैच किस ओर जाता है। हालांकि अब मैच भारत हारता हुआ तो नहीं दिख रहा है, लेकिन ड्रॉ हो सकता है। 

Latest Cricket News