A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs UAE U19 Asia Cup: टीम इंडिया ने जीत से की टूर्नामेंट की शुरुआत, वैभव ने खेली धमाकेदार पारी

IND vs UAE U19 Asia Cup: टीम इंडिया ने जीत से की टूर्नामेंट की शुरुआत, वैभव ने खेली धमाकेदार पारी

IND vs UAE U19 Asia Cup: भारतीय अंडर 19 टीम ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 234 रनों की धमाकेदार जीत हासिल करने के साथ टूर्नामेंट का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है।

vaibhav suryavanshi- India TV Hindi Image Source : AP वैभव सूर्यवंशी

IND vs UAE U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में भारत और यूएई के बीच खेला गया जिसे टीम इंडिया 234 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 433 रन बना दिए थे। वैभव सूर्यवंशी ने केवल 95 बॉल पर 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विहान और एरॉन जार्च ने भी 69 रनों की पारी खेलने में कामयाबी हासिल की। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में दीपेश दीवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

Latest Cricket News