वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तो कमाल ही कर दिया, 12 साल बाद देखने को मिला ये दिन
India vs West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दिल्ली में भारत के खिलाफ वो काम कर दिखाया है, जो उन्होंने पिछले 12 साल से नहीं किया था।

India vs West Indies Test Match: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी कमबैक किया कि जिसने भी सुना दंग रह गया। कहां तो पहली पारी में टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई, लेकिन फिर ऐसी वापसी की कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पेशानी पर बल साफ तौर पर दिखाई दिए। मैच का नतीजा चाहे जो हो, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम ने वो काम दिखाया है, जो उनके टेस्ट क्रिकेट में 12 साल से नहीं हुआ था। अब वे इस मैच को कम से कम पारी से नहीं हारेंगे, अभी भी तीनों नतीजे संभव हैं।
फॉलोआन के बाद भी पारी से नहीं हारेगी वेस्टइंडीज की टीम
टेस्ट क्रिकेट में जब भी किसी टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ता है तो अक्सर ही होता है कि वो टीम पारी से मैच हार जाती है। बैक टू बैक दो बार बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं होता। ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज के साथ भी होता चला आ रहा था। इससे पहले साल 2013 में आखिरी बार हुआ था, जब वेस्टइंडीज की टीम को टेस्ट में फॉलोआन मिला और वे पारी से नहीं हारे। नहीं तो हर बार जब भी फॉलोआन हुआ तो टीम को पारी से हार मिली है। तब वे न्यूजलैंड से मैच खेल रहे थे, वो मैच वे जीते तो नहीं थे, लेकिन ड्रॉ जरूर हो गया था। उसके बाद यानी अब करीब 12 साल बाद फिर से ऐसा दिन वेस्टइंडीज टीम को देखने के लिए मिला है।
जॉन कैम्पबेल और शे होप ने खेली शतकीय पारियां
भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में केवल 248 रन ही बनाए। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने खुद बल्लेबाजी ना करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। भले ही वेस्टइंडीज के दो विकेट जल्दी गिर गए हों, लेकिन इसके बाद जॉन कैम्पबेल और शे होप ने मोर्चा संभाला। पहले कैम्पबेल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया और इसके बाद शे होप भी तीसरा टेस्ट शतक जड़ दिया। दूसरी पारी में जैसे ही वेस्टइंडीज ने 270 रन बनाए, वेस्टइंडीज ने भारत के स्कोर की बराबरी कर ली। एक रन और बनाते ही वेस्टइंडीज की लीड हो गई। इसके साथ ही ये भी तय हो गया कि वेस्टइंडीज की टीम अब ये मैच पारी से नहीं हारेगी। हालांकि अभी जिस स्थिति में मैच खड़ा है, कुछ भी हो सकता है। अभी एक दिन और बाकी है।
यह भी पढ़ें
शुभमन गिल ने अपने ही पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, बैठे बिठाए कर दिया ब्लंडर
IND vs WI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने छक्का ठोककर पूरी की सेंचुरी, इस क्लब में कर ली धमाकेदार एंट्री