IND W vs SL W 2nd T20I: भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आपस में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेल रही हैं। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने शानदार तरीके से अपने नाम किया था। आज खेले गए दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए हैं। भारत को यहां से जीत के लिए 129 रन की जरूरत थी। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।
भारत महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी।
Latest Cricket News