A
Hindi News खेल क्रिकेट IND W vs BAN W: बारिश के चलते मैच को किया गया रद्द, टीम इंडिया को जीत के लिए बनाने थे सिर्फ 126 रन

IND W vs BAN W: बारिश के चलते मैच को किया गया रद्द, टीम इंडिया को जीत के लिए बनाने थे सिर्फ 126 रन

IND W vs BAN W: भारत और बांग्लादेश के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला बारिश के खलल के चलते रद्द कर दिया गया है। इस मैच में टीम इंडिया को डीएलएस नियामानुसार 126 रनों का टारगेट मिला था।

indian women vs bangladesh women- India TV Hindi Image Source : ICC भारत बनाम बांग्लादेश, महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच

India Women vs Bangladesh Women: महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। अब लीग स्टेज के आखिरी मैच में उनका सामना बांग्लादेश की टीम से हुआ जो बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के चलते ये मैच 27-27 ओवर्स का खेला जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रनों का स्कोर ही बना सकी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में राधा यादव ने 3 विकेट हासिल किए तो वहीं श्री चरणी 2 विकेट लेने में कामयाब रही। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 8.4 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद बारिश आने के चलते अंपायर्स ने इस मैच को रद्द कर दिया। अब टीम इंडिया 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।

 

Latest Cricket News