5 प्लेयर्स का एक ही तारीख से खास कनेक्शन, किसी ने जिताया T20 वर्ल्ड कप, तो किसी ने जड़ा तिहरा शतक
भारत के पांच धुरंधर प्लेयर्स आज (6 दिसंबर) अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इनमें एक खिलाड़ी ने अपने दम पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था।

भारत में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है, यहां पर क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है। क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए हरदम तैयार बैठे रहते हैं। अब 6 दिसंबर को भारत के पांच प्लेयर्स अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह के नाम शामिल हैं। इन खिलाडियों ने अपने-अपने समय पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई थी।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उनकी यॉर्कर को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। वह डेथ ओवर्स में काफी किफायती साबित होते हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी की थी और कुल 15 विकेट हासिल किए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 234 विकेट, वनडे में 149 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 99 विकेट अपने नाम किए हैं।
करुण नायर
34 साल के करुण नायर अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर उनकी टीम में वापसी हुई थी, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इससे पहले साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था और 303 रनों की पारी खेली थी। वह भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अभी तक 10 टेस्ट मैचों में कुल 579 रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी में माहिर हैं। मैदान पर उनकी फुर्ती देखते ही बनती है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। फिलहाल वह टेस्ट और वनडे में खेल रहे हैं। टेस्ट में उन्होंने 348 विकेट लिए हैं और 4095 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा वनडे में उनके नाम पर 231 विकेट और T20I क्रिकेट में 54 विकेट दर्ज हैं।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए 14 टेस्ट मैचों में कुल 811 रन बनाए हैं। इसके अलावा 73 वनडे मैचों 2917 रन बनाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अय्यर ने 1104 रन ठोके हैं।
आरपी सिंह
आरपी सिंह का जन्म 6 दिसंबर 1985 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था। वह 40 साल के हो चुके हैं और आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 14 टेस्ट मैचों में कुल 40 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 58 वनडे मैचों में कुल 69 विकेट झटके हैं। 10 T20I मैचों में कुल 15 विकेट झटके हैं।