A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में अचानक घुसा सांप, खिलाड़ियों के रिएक्शन ने सभी को चौंकाया

भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में अचानक घुसा सांप, खिलाड़ियों के रिएक्शन ने सभी को चौंकाया

Women World Cup 2025: भारतीय महिला टीम को वनडे वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलना है। टीम इंडिया इस मैच को खेलने के लिए कोलंबो पहुंच चुकी है, जिसमें तीन अक्टूबर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली।

Indian Womens Cricket Team- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय महिला क्रिकेट टीम

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले को डीएलएस नियमानुसार 59 रनों से अपने नाम किया था। वहीं अब भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 5 अक्टूबर को खेलना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया 2 अक्टूबर को ही श्रीलंका पहुंच गई थी, जिसमें तीन अक्टूबर को जब टीम का वहां पर पहला ट्रेनिंग सेशन था तो उस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे सभी ने चौंका दिया।

भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान पहुंचा सांप

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी के लिए टीम इंडिया तीन अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में तैयारी के लिए पहुंची थी, जिसमें उनके प्रैक्टिस सेशन के दौरान अचानक वहां पर सांप के आ जाने से सभी चौंक गए। समाचार एजेंसी पीटीआई को मैदान के अधिकारी ने इस घटना को लेकर दिए बयान में बताया कि ये सांप जहरीला नहीं है और ना ही काटता है। ये एक गरंडिया नामक प्रजाति का सांप है जो चूहों की तलाश में रहता है। यह भूरे रंग का सांप नालियों और स्टैंड के पास रेंगता हुआ दिखा था और ठीक उसी समय भारतीय खिलाड़ी सेंटर विकेट से नेट की ओर जा रहे थे। मैदान पर सांप को देखने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी डरे नहीं बल्कि उसे काफी दिलचस्पी से देखते हुए नजर आए।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रहा अभी तक अजेय रिकॉर्ड

टीम इंडिया का वनडे वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला पाकिस्तान की महिला टीम से होगा, जिनके खिलाफ वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अब तक एकतरफा देखने को मिला है। भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 11 वनडे मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2025 में जहां भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी महिला टीम को बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ एकतरफा 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

वनडे वर्ल्ड में टॉप-4 के लिए Points Table में शुरू हुई रोमांचक जंग, इंग्लैंड की जीत से टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची

महिला वनडे वर्ल्ड कप में पिछले 20 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने कटाई नाक

Latest Cricket News