A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात

भारतीय टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात

IND vs SL: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका की मेजबानी में खेली जा रही वनडे ट्राई सीरीज का आगाज शानदार 9 विकेट से एकतरफा जीत के साथ किया है। टीम इंडिया के लिए पहले मुकाबले में स्नेह राणा और प्रतिका रावल ने जीत में अहम भूमिका अदा की।

Pratika Rawal- India TV Hindi Image Source : BCCI WOMEN/X प्रतिका रावल

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में श्रीलंका में वनडे ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अपना आगाज शानदार 9 विकेट से एकतरफा जीत के साथ किया है। श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच बारिश की वजह से 39-39 ओवर्स का खेला गया, जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिससे श्रीलंका की टीम 147 के स्कोर पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने इस टारगेट को एक विकेट के नुकसान पर 29.4 ओवर्स में हासिल कर लिया, जिसमें प्रतिका रावल के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

प्रतिका का दिखा बल्ले से कमाल, स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने भी किया प्रभावित

श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ 148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत देने का काम किया जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी देखने को मिली। मंधाना इस मैच में 46 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुई। वहीं यहां से प्रतिका रावल को हरलीन देओल का साथ मिला जिसमें दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई दूसरा विकेट लेने का मौका नहीं दिया और टीम इंडिया को इस मैच में जीत दिलाकर वापस लौटे। प्रतिका और हरलीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली। प्रतिका रावल इस मैच में 62 गेंदों में जहां 50 रन बनाकर नाबाद लौंटी तो वहीं हरलीन देओल भी 48 रनों की पारी खेलने में कामयाब रही।

स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने गेंद से दिखाया कमाल

इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह काफी निराशाजनक देखने को मिला जिसमें उनकी तरफ से हसिनी परेरा सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुईं। इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका। भारतीय टीम की तरफ से स्पिनर्स का कमाल गेंद से देखने को मिला जिसमें स्नेह राणा ने जहां 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं दीप्ति शर्मा और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। अब इस ट्राई सीरीज में टीम इंडिया को अपना अगला मैच 29 अप्रैल को साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें

बड़ा अजूबा! प्रभसिमरन सिंह ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय

PSL में इन 2 खिलाड़ियों ने मोहम्मद रिजवान की टीम को चटाई धूल, IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

Latest Cricket News