A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2022: बोल्ट से तेज गेंदबाजी के गुर सीखने को बेताब नवदीप सैनी

IPL 2022: बोल्ट से तेज गेंदबाजी के गुर सीखने को बेताब नवदीप सैनी

नवदीप सैनी इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से गेंदबाजी के विभिन्न पहलुओं पर बात करने को बेताब हैं।

<p>नवदीप सैनी</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY नवदीप सैनी

Highlights

  • नवदीप सैनी ने IPL में 8.47 के इकोनोमी रेट से 17 विकेट चटकाए हैं।
  • सैनी हाल ही में रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के दौरान दिल्ली का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाये थे।

मुंबई। भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से गेंदबाजी के विभिन्न पहलुओं पर बात करने को बेताब हैं ताकि उनके खेल में सुधार हो सके। वर्तमान समय में देश के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक सैनी राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी लाइन अप में बोल्ट के साथ महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

सैनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं आईपीएल के दौरान ट्रेंट बोल्ट से जुड़ने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों में काफी कुछ हासिल किया है और तेज गेंदबाजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे बात करने का अनुभव काफी शानदार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने पर ज्यादा ध्यान लगाऊंगा और उम्मीद करता हूं कि इससे मुझे अपने खेल में सुधार करने में मदद मिलेगी। ’’ सैनी के आईपीएल में 8.47 के इकोनोमी रेट से 17 विकेट हैं। वह हाल में रणजी ट्राफी के लीग चरण के दौरान दिल्ली की टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाये थे।

‘करनाल एक्स्प्रेस’ के नाम से मशहूर सैनी ने कहा, ‘‘मैं बहुत ही अनुभवी कोचिंग ग्रुप और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के ग्रुप के साथ काम करने के लिये तैयार हूं। रॉयल्स ग्रुप में शानदार माहौल तैयार करने के लिये मशहूर हैं और मैं इसका अनुभव करना चाहता हूं।’’ 

Latest Cricket News