A
Hindi News खेल क्रिकेट GT vs DC: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा कमाल, जानें पूरी Pitch रिपोर्ट

GT vs DC: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा कमाल, जानें पूरी Pitch रिपोर्ट

GT vs DC: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच 19 अप्रैल को आईपीएल 2025 सीजन का 35वां लीग मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Gujarat Titans vs Delhi Capitals- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

GT vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 में 19 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम ने अब तक काफी शानदार खेल दिखाया है, जिसमें उन्होंने 6 में से 4 मैचों को जीता है। वहीं अपने होम ग्राउंड पर गुजरात की टीम प्रदर्शन काफी बेहतर देखने को मिला है। दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बात की जाए तो वह बेहतरीन खेल दिखाने में सफल रहे हैं। डीसी ने 6 में से 5 मैच जीते हैं और अभी वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर शुरू होगा ऐसे में पिच को लेकर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

इस सीजन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है जीत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक इस सीजन कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें नई गेंद से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान काम दिखा है, तो वहीं गेंद थोड़ा पुरानी होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला भी देखने को मिला है। अभी तक हुए तीनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही है। वहीं इस सीजन का पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत लगभग 215 से 220 रनों का रहा है। यहां पर अब तक खेले गए आईपीएल के 38 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं तो वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम 20 मैचों को जीतने में कामयाब रही है।

कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम

दिन के समय खेले जाने वाले इस गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं बारिश होने की जहां कोई उम्मीद नहीं है तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के प्लेयर्स को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली का अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में यहां पर 2 मैच खेले गए हैं और उन दोनों में ही दिल्ली की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।

ये भी पढ़ें

बीच आईपीएल में CSK का मास्टर स्ट्रोक, मुंबई के पूर्व खिलाड़ी की हुई एंट्री

Mumbai Indians ने आईपीएल में बनाया नया कीर्तिमान, कोलकाता को छोड़ दिया पीछे

Latest Cricket News