IPL 2025: रिटेंशन के बाद किस टीम के पास कितना पैसा बाकी, इस टीम के खाते में 110 करोड़ से ज्यादा
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन और पंजाब किंग्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया।

Written By : Vanson Soral
Published : Oct 31, 2024 07:27 pm IST, Updated : Oct 31, 2024 07:27 pm IST IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी 10 फेंचाइजी ने कुल 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जबकि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन और पंजाब किंग्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया। आइए जानते हैं सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट और किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे...
हर फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
मुंबई इंडियंस
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: 55 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
- राइट-टू-मैच (RTM): 1
सनराइजर्स हैदराबाद
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये), नितीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: 45 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
- राइट-टू-मैच (RTM): 1
लखनऊ सुपर जायंट्स
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये) मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये), आयुष बदोनी (4 करोड़ रुपये)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
- राइट-टू-मैच (RTM): 1
पंजाब किंग्स
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: 110.5 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
- राइट-टू-मैच (RTM): 4
राजस्थान रॉयल्स
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये), शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़ रुपये), संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: 41 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से) 120 करोड़)
- राइट-टू-मैच (RTM): कोई नहीं
चेन्नई सुपर किंग्स
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़ (INR 18 करोड़), मथीशा पथिराना (INR 13 करोड़), शिवम दुबे (INR 12 करोड़), रवींद्र जड़ेजा (INR 18 करोड़), एमएस धोनी (INR 4 करोड़)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: INR 65 करोड़ (INR 120 करोड़ में से)
- राइट-टू-मैच (RTM): 1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली (INR 21 करोड़), रजत पाटीदार (INR 11 करोड़), यश दयाल (INR 5 करोड़)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: 83 करोड़ (120 करोड़ में से)
- राइट-टू-मैच (RTM): 3
कोलकाता नाइट राइडर्स
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: रिंकू सिंह (INR 13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (INR 12 करोड़), सुनील नारायण (INR 12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: 51 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
- राइट-टू-मैच (RTM): 0
दिल्ली कैपिटल्स
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: अक्षर पटेल (16.50 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: 73 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
- राइट-टू-मैच (RTM): 2
गुजरात टाइटन्स
- रिटेन किए गए खिलाड़ी: राशिद खान (18 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (16.50 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.50 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये)
- ऑक्शन के लिए पर्स में बचा पैसा: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
- राइट-टू-मैच (RTM): 1