आप इधर IPL में बिजी रहे, उधर अंग्रेज बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया, ODI में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट के इतिहास में नया रिकॉर्ड बन गया है। जो रूट ने वनडे क्रिकेट में ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है।

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट शानदार फॉर्म में हैं। फिर चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो या फिर वनडे फॉर्मेट। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद जो रूट ने दूसरे वनडे मैच में भी बल्ले से कमाल कर दिया है। जो रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
दरअसल, कॉर्डिफ में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के 308 रनों का पीछा करते हुए जो रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया। रूट ने 52 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 43वां अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही रूट इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। मोर्गन ने वनडे में इंग्लैंड के लिए 42 अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था।
ODIs में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- 43* – जो रूट
- 42 – इयोन मॉर्गन
- 35 – इयान बेल
- 28 – एलेक स्टीवर्ट
- 27 – जोस बटलर
- 27 – ग्रीम हिक
- 27 – एंड्रयू स्ट्रॉस
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान जो रूट इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। रूट ने 42 रन बनाते ही इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। जो रूट ने जनवरी 2013 में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और 12 साल के भीतर इंग्लैंड के टॉप रन स्कोरर बन गए हैं। रूट ने इंग्लैंड की ओर से 179 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 43 अर्धशतक जड़ने के अलावा 17 शतक भी ठोक चुके हैं।
यही नहीं, जो रूट ने जैसे ही 84 रनों का आंकड़ा छुआ, वैसे ही वह वनडे में 7000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कोई भी अंग्रेज बल्लेबाज 7000 रन वनडे क्रिकेट में नहीं बना पया था।
इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
- 7000 – जो रूट
- 6957 – इयोन मॉर्गन
- 5416 – इयान बेल
- 5233 – जोस बटलर
- 5092 - पॉल कॉलिंगवुड
- 4677 - एलेक स्टीवर्ट
गौरतलब है कि जो रूट अब टेस्ट में वनडे दोनों में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट में रूट 153 टेस्ट मैचों में 13000 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें 36 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं।