A
Hindi News खेल क्रिकेट जो रूट ने रच दिया इतिहास, इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा

जो रूट ने रच दिया इतिहास, इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे मैच में जो रूट ने 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

जो रूट- India TV Hindi Image Source : AP जो रूट

Joe Root: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की इस जीत में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अहम भूमिका निभाई। मुश्किल पिच पर उन्होंने शानदार 75 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी दो विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। इंग्लैंड ने 22 गेंदें और 5 विकेट रहते मैच को अपने नाम किया।

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतकर जो रूट ने रच दिया इतिहास

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतते ही जो रूट ने इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में उनसे ज्यादा इंग्लैंड के लिए किसी भी खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड नहीं जीता है।

जो रूट ने केविन पीटरसन को छोड़ा पीछे

जो रूट के करियर का यह 27वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन को पीछे छोड़ दिया है। पीटरसन ने अपने करियर में 26 बार इस अवॉर्ड अपने नाम किया था। वह काफी सालों में इस लिस्ट में नंबर-1 बने हुए थे, लेकिन अब रूट उनसे आगे निकल गए हैं।

इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

  • 27 - जो रूट
  • 26 - केविन पीटरसन
  • 24 - जोस बटलर
  • 22 - जॉनी बेयरस्टो
  • 21 - इयोन मोर्गन/बेन स्टोक्स

27 जनवरी को खेला जाएगा आखिरी मैच

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 27 जनवरी को खेला जाना है। ये मैच भी कोलंबो में ही खेला जाएगा। बता दें कि श्रीलंका ने सीरीज का पहला मैच 19 रनों से जीता था, ऐसे में यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा वनडे जीतने वाली टीम इस सीरीज को अपने नाम करेगी।

यह भी पढ़ें

रस्सी जल गई पर ऐंठ न गई, ICC के फैसले पर आया बांग्लादेश बोर्ड का बयान

T20 World Cup में खेलने पर स्कॉटलैंड बोर्ड का बड़ा बयान, ICC चेयरमैन जय शाह को कहा धन्यवाद

Latest Cricket News