A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज एशेज से बाहर, कप्तान की 5 महीने बाद वापसी तय

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज एशेज से बाहर, कप्तान की 5 महीने बाद वापसी तय

Ashes 2025: तीसरे एशेज टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। धाकड़ गेंदबाज जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Australia- India TV Hindi Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के बीच बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस लगभग पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हेजलवुड पिछले महीने शेफील्ड शील्ड के दौरान हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन से जूझ रहे थे। इसके बाद पिछले हफ्ते उन्हें एड़ी में चोट लग गई, जिससे उनकी फिटनेस और बिगड़ गई। कोच एंड्र्यू मैकडॉनल्ड ने पुष्टि की कि हेजलवुड अब इंग्लैंड के खिलाफ इस पूरे समर में नहीं खेल पाएंगे। वे अब फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए फिट होने पर ध्यान देंगे। मैकडॉनल्ड ने कहा कि उनके लिए यह बेहद निराशाजनक है। कुछ झटके लगे जिनका हमने सोचा नहीं था। हमें लगा था कि वह सीरीज में बहुत बड़ा रोल निभाएगा। लेकिन सच में उसके लिए बुरा लग रहा है कि उसे वह मौका नहीं मिलेगा।

कप्तान पैट कमिंस की वापसी तय

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की खबर है कि कप्तान पैट कमिंस एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे। ऑफ स्पिनर नाथन लायन के भी अंतिम तीन टेस्ट के लिए वापसी की उम्मीद है। कमिंस की कमबैक कहानी भी दिलचस्प है। कमर की चोट से उबरने के बाद वे ब्रिस्बेन टेस्ट में वह लौटने के करीब थे, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें एक हफ्ता और आराम देने का फैसला किया।

पिछले हफ्ते कमिंस ने ऐलन बॉर्डर फील्ड में कई बड़े स्पेल डालकर खुद को मुकाबले के लिए तैयार किया। कमिंस ने आखिरी बार जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेला था। लगभग पांच महीने तक मैच से दूर रहने के बावजूद टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि वे एशेज टेस्ट में अहम भूमिका निभाएंगे। 

स्टार्क की फिटनेस पर टिकी नजरें

मैकडॉनल्ड ने यह भी खुलासा किया कि सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क को गाबा टेस्ट के दौरान बाईं ओर हल्की तकलीफ थी, लेकिन एडिलेड टेस्ट खेलने में कोई समस्या नहीं होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट अंतिम तीन टेस्ट मैचों के बीच छोटे गैप को देखते हुए तेज गेंदबाजों पर खास निगरानी रख रहा है। स्टार्क और स्कॉट बोलैंड पहले ही भारी वर्कलोड झेल चुके हैं। ऐसे में एडिलेड में बोलैंड, माइकल नीसर और ब्रेंडन डॉगेट में से दो को बाहर बैठना पड़ सकता है।

इसके अलावा, झाय रिचर्डसन भी देर से सीरीज में एक विकल्प के रूप में उभर सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के लिए 26 ओवर फेंके। मैकडॉनल्ड ने साफ किया कि सीरीज के आखिरी हिस्से में तेज गेंदबाजों की रोटेशन अहम होगी, खासकर जब कमिंस की आधिकारिक वापसी से टीम के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका सीरीज में कर सकते हैं बड़े कारनामा, इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1

बस एक जीत और भारत के खिलाफ इतिहास रच देगी साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को देगी पछाड़

Latest Cricket News