A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले बुरे फंसे रिंकू सिंह, सोशल मीडिया पर शेयर किया था हनुमान जी का AI वाला वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले बुरे फंसे रिंकू सिंह, सोशल मीडिया पर शेयर किया था हनुमान जी का AI वाला वीडियो

टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक रील शेयर की थी। इस रील में वह अपनी सफलता का क्रेडिट भगवान को देते नजर आए, जिसको लेकर अब काफी विवाद हो रहा है।

Rinku Singh- India TV Hindi Image Source : PTI रिंकू सिंह

Rinku Singh: टीम इंडिया 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह काफी समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। लेकिन टी20 सीरीज से पहले वह अपनी एक AI रील की वजह से मुश्किलों में फंस गए हैं। उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है।

रिंकू सिंह ने शेयर किया था​ भगवान जी का रील

क्रिकेट के मैदान पर अपनी सफलता को लेकर रिंकू सिंह ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की थी। इस रील में वह अपनी सफलता का क्रेडिट भगवान को देते नजर आए। अब उसी रील को लेकर अब रिंकू सिंह भारी विवाद में फंस गए हैं। दरअसल उन्होंने जो रील शेयर की है, उसमें भगवान हनुमान, भगवान विष्णु, भगवान शिव और भगवान गणेश को कार में काला चश्मा पहने दिखाया गया है। बीच-बीच में उस रील में रिंकू सिंह को छक्के मारते हुए भी दिखाया गया है। उनका ये वीडियो AI द्वारा बनाया गया है।

रिंकू सिंह पर लगाए गए हैं आरोप

आपको बता दें कि कुछ फैंस उनके इस रील का समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा रहे हैं। इसी बीच करणी सेना ने रिंकू सिंह के खिलाफ अलीगढ़ के थाना सासनी गेट में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। करणी सेना का कहना है कि इस रील को लेकर रिंकू सिंह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। करणी सेना के लोगों का मानना है कि रिंकू सिंह को सबके सामने अब माफी मांगनी चाहिए।

विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को लेकर बात करें तो वह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। उनकी कप्तानी में यूपी की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में यूपी को सौराष्ट्र के खिलाफ 17 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट में रिंकू ने कुछ अच्छी पारियां खेली थी।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ T20Is: कब से खेली जाएगी भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज, ये है इसका पूरा शेड्यूल

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे इंटरनेशनल मैच, करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार

Latest Cricket News