A
Hindi News खेल क्रिकेट केएल राहुल ने शतक के बाद किया ऐसा सेलिब्रेशन, वाइफ अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा मैसेज

केएल राहुल ने शतक के बाद किया ऐसा सेलिब्रेशन, वाइफ अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा मैसेज

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने दमदार शतक लगाया है और उन्होंने टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

kl rahul- India TV Hindi Image Source : PTI केएल राहुल

KL Rahul Celebration After Century: भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब यशस्वी जायसवाल सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन भी क्रीज पर नहीं टिक सके और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली। राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी से बेहतरीन शतक लगाया।

केएल राहुल ने इस तरह से किया सेलिब्रेशन

केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 197 गेंदों में कुल 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। उनके टेस्ट करियर का ये कुल 11वां शतक रहा है। वहीं भारतीय धरती पर उनका ये सिर्फ दूसरा शतक है। इससे पहले राहुल ने भारतीय धरती पर शतक साल 2016 में लगाया था। शतक जड़ने के बाद राहुल बहुत ही खुश हुए और उन्होंने अपना हेलमेट उतार कर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने मुंह में अंगुली देकर सीटी बजाने का इशारा किया।

वाइफ अथिया शेट्टी ने लिखा मैसेज

केएल राहुल कुछ समय पहले ही एक बेटी के पिता बने थे। शायद उन्होंने ऐसा सेलिब्रेशन बेटी के लिए मनाया है। इस पर उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि सर्वश्रेष्ठ के लिए सर्वश्रेष्ठ। वहीं दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि पापा केएल की ओर से नन्ही इवाराह के लिए एक गिफ्ट।

Image Source : instagram Story Screen Grabकेएल राहुल

शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक

वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 109 रनों की हो गई है। राहुल ने 100 रन और कप्तान गिल ने 50 रन बनाए हैं। वहीं क्रीज पर ध्रुव जुरेल 40 रन और रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर मौजूद हैं। दोनों ही भारतीय प्लेयर्स तेजी के साथ रन बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

300 का जादूई आंकड़ा, शुभमन गिल 21वीं सदी में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान; रचा इतिहास

केएल राहुल ने ठोका एक और शानदार शतक, 9 साल बाद देखा ऐसा ऐतिहासिक दिन

Latest Cricket News