A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल के पास टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने का मौका है। इसके लिए उन्हें बस 111 रनों की जरूरत है।

केएल राहुल- India TV Hindi Image Source : PTI kl rahul

India vs West Indies KL Rahul: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम की निगाहें दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होंगी। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। विरोधी टीम को पारी और 140 रनों से पटखनी दी थी। पहले मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था और 100 रनों की पारी खेली थी। अब दूसरे टेस्ट में उनके पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने का मौका

केएल राहुल अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 111 रन और बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। इसी के साथ वह धाकड़ ओपनर मुरली विजय को टेस्ट में रन बनाने के मामले में पीछे कर देंगे। विजय ने भारतीय टीम के लिए 61 टेस्ट मैचों में कुल 3982 रन बनाए थे।

भारतीय टीम के लिए जड़ चुके 11 शतक

केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2014 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक टीम के लिए 64 टेस्ट मैचों में कुल 3889 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 11 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 199 रन रहा है।

रवींद्र जडेजा ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने शतक लगाए थे। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे। इसी कारण से भारत ने पहली पारी के आधार पर 286 रनों की बढ़त हासिल की। जो जीत में अहम साबित हुई। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 146 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने मैच पारी और 140 रनों से अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में जडेजा ने चार विकेट हासिल किए। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
 
यह भी पढ़ें:

Latest Cricket News