A
Hindi News खेल क्रिकेट लिटन दास T20I क्रिकेट में बन गए नंबर-1, एक झटके में ध्वस्त हुआ शाकिब अल हसन का कीर्तिमान

लिटन दास T20I क्रिकेट में बन गए नंबर-1, एक झटके में ध्वस्त हुआ शाकिब अल हसन का कीर्तिमान

लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 एशिया कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब टीम ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को पटखनी दी है।

litton das- India TV Hindi Image Source : AP लिटन दास

Litton Das: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज कर लिया। बांग्लादेश के लिए सैफ हसन, तौहीद हृदयोय ने अर्धशतक लगाए। वहीं लिटस दास ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स ने टीम की जीत में अहम रोल निभाया है।

लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए किया कमाल

बांग्लादेश की टीम के लिए कप्तान लिटन दास तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और उन्होंने 16 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। इसी के साथ वह बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए और नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया। लिटन के नाम T20I क्रिकेट में अब 2556 रन दर्ज हो गए हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शाकिब ने बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 2551 रन बनाए थे।

बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

बल्लेबाज रन
लिटन दास 2556
शाकिब अल हसन 2551
महमुदुल्लाह 2444
तमीम इकबाल 1701
मुश्फिकुर रहीम 1500

लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए T20I क्रिकेट में लगाए 15 अर्धशतक

लिटन दास ने बांग्लादेश की टीम के लिए साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 114 T20I मैचों में कुल 2556 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक शामिल रहे हैं। जब से उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी बैटिंग में खूब निखार आया है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

बांग्लादेश के एशिया कप में बचे दो मुकाबले

बांग्लादेश की टीम का टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 में ये पहला मुकाबला था और जीत से उसने दो अंक हासिल किए हैं। अभी उसके दो मैच बाकी हैं। बांग्लादेश की टीम 24 सितंबर को बांग्लादेश और 25 सितंबर को पाकिस्तानी टीम से मुकाबला खेलेगी।

यह भी पढ़ें:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल, सीरीज में हासिल कर ली बढ़त; हीरो बने 2 प्लेयर्स

संजू सैमसन बड़े मुकाम के बेहद करीब, क्या एशिया कप में ही कर पाएंगे हासिल

Latest Cricket News